जेपी नड्डा बने बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, शाम को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 20, 2020 02:38 PM2020-01-20T14:38:32+5:302020-01-20T14:38:32+5:30

गृह मंत्री अमित शाह के बतौर गृह मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद जून, 2019 में जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।

JP Nadda elected unopposed as the National President of Bharatiya Janata Party | जेपी नड्डा बने बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, शाम को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

जेपी नड्डा बने बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, शाम को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

Highlightsअमित शाह का कार्यकाल पिछले वर्ष जनवरी में पूरा हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव को टाल दिया गया था। अमित शाह के बतौर गृह मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद जून, 2019 में जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।

जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं। नड्डा निर्विरोध चुने गए हैं। नड्डा का कार्यकाल 2023 तक रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को उन्हें बधाई देने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे और सम्मानित करेंगे। नड्डा से पहले अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। केन्द्रीय गृह मंत्री बनने के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था।   बीजेपी मुख्यालय में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित कई नेता मौजूद हैं।

पिछले साल जून में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए जेपी नड्डा अमित शाह की जगह पार्टी के नए अध्यक्ष बनेंगे। मौजूदा समय में गृह मंत्री का उत्तरदायित्व निभा रहे शाह ने साढ़े पांच वर्षों तक भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई और उनके अध्यक्ष रहते 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और पूरे देश में पार्टी का विस्तार हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नड्डा को बधाई देने के बाद बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक नेता के तौर पर नड्डा के निरंतर के आगे बढ़ने के बारे में बात की और कहा कि वह एक ‘प्रेरक’ कार्यकर्ता रहे हैं।

अमित शाह का कार्यकाल पिछले वर्ष जनवरी में पूरा हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव को टाल दिया गया था। अमित शाह के बतौर गृह मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद जून, 2019 में जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।

Web Title: JP Nadda elected unopposed as the National President of Bharatiya Janata Party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे