अखबार के दफ्तर के बाद मणिपुर में पत्रकारों ने किया कार्यबहिष्कार, नहीं निकला अखबार

By भाषा | Updated: February 14, 2021 21:40 IST2021-02-14T21:40:43+5:302021-02-14T21:40:43+5:30

Journalists did work in Manipur after newspaper office, newspaper did not come out | अखबार के दफ्तर के बाद मणिपुर में पत्रकारों ने किया कार्यबहिष्कार, नहीं निकला अखबार

अखबार के दफ्तर के बाद मणिपुर में पत्रकारों ने किया कार्यबहिष्कार, नहीं निकला अखबार

इंफाल, 14 फरवरी मणिपुरी अखबार पोकनाफाम पर हमले के विरोध में मणिपुर में रविवार को पत्रकारों ने कार्य बहिष्कार किया तथा कोई अखबार प्रकाशित नहीं हुआ और न ही टीवी पर खबरें प्रसारित हुईं।

पत्रकारों ने बताया कि ऑल मणिपुर वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (एएमडब्ल्यूजेएम) और एडिटर्स गिल्ड ऑफ मणिपुर (ईजीएम) ने कार्य बहिष्कार का फैसला किया था।

पुलिस के अनुसार शनिवार को शाम करीब साढ़े छह बजे इंफाल पश्चिम जिले के कीशामपाट थियाम लीकाई में पोकनाफाम अखबार के कार्यालय पर हथगोला फेंका गया।

इस हमले के विरोध में कीशामपाट थियाम लीकाई में पत्रकारों ने धरना दिया।

बाद में मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया और उनसे यह सुनिश्चित करने की अपील की गयी कि राज्य में प्रेस स्वतंत्र रूप से काम कर पाए।

पुलिस के अनुसार हमले की वजह पता नहीं चल पायी है। किसी संगठन ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Journalists did work in Manipur after newspaper office, newspaper did not come out

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे