मुस्लिम महिलाओं को मस्जिद के अंदर प्रवेश करने और नमाज की अनुमति के लिए पत्रकार पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

By भाषा | Published: January 28, 2020 06:35 AM2020-01-28T06:35:47+5:302020-01-28T06:35:47+5:30

याचिकाकर्ता जिया उस सलाम ने पीरजादे द्वारा दायर याचिका में खुद को पक्षकार बनाने का अनुरोध करते हुए कहा कि ना तो कुरान, ना ही हदीस मुस्लिम महिलाओं के मस्जिदों में प्रवेश को निषिद्ध करता है।

journalist moves sc to entry of women into mosques for namaz | मुस्लिम महिलाओं को मस्जिद के अंदर प्रवेश करने और नमाज की अनुमति के लिए पत्रकार पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकई पुस्तकों के लेखक सलाम ने अधिवक्ता फारूक रशीद के मार्फत दायर अपनी याचिका में कहा कि पैगंबर मुहम्मद साहब ने खुद ही महिलाओं को मस्जिद में प्रवेश की इजाजत दी है। याचिका में कहा गया है, ‘‘पुरूष और महिला मक्का की मस्जिद- अल- हरम में नमाज अदा करते हैं और वे मदीना में अल मस्जिद अल नबवी में भी नमाज अदा करते हैं।’’

मुस्लिम महिलाओं को मस्जिद के अंदर प्रवेश करने और नमाज की अनुमति के लिए दायर याचिकाओं के समूह में पक्षकार बनने के लिए एक वरिष्ठ पत्रकार ने उच्चतम न्यायालय में एक अर्जी दायर की है। 9 न्यायाधीशों की एक संविधान पीठ ने 13 जनवरी को कहा था कि यह इस व्यापक मुद्दे का निपटारा करेगी कि क्या अदालतें विशेष धार्मिक आचरणों में हस्तक्षेप कर सकती है और मस्जिद में मुस्लिम महिलाओं के प्रवेश की मांग करने वाली याचिकाओं सहित अन्य याचिकाओं के समूह पर सुनवाई करेगी।

पीठ जिन अन्य विषयों पर विचार करेगी, उनमें केरल के सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की लड़कियों और महिलाओं के प्रवेश का मुद्दा तथा दाउदी बोहरा मुस्लिम समुदाय और पारसी समुदाय से जुड़े विषय भी शामिल हैं। पीठ द्वारा इन याचिकाओं पर फरवरी के प्रथम सप्ताह में सुनवाई करने की संभावना है।

याचिकाकर्ता जिया उस सलाम ने पीरजादे द्वारा दायर याचिका में खुद को पक्षकार बनाने का अनुरोध करते हुए कहा कि ना तो कुरान, ना ही हदीस मुस्लिम महिलाओं के मस्जिदों में प्रवेश को निषिद्ध करता है। कई पुस्तकों के लेखक सलाम ने अधिवक्ता फारूक रशीद के मार्फत दायर अपनी याचिका में कहा कि पैगंबर मुहम्मद साहब ने खुद ही महिलाओं को मस्जिद में प्रवेश की इजाजत दी है।

याचिका में कहा गया है, ‘‘पुरूष और महिला मक्का की मस्जिद- अल- हरम में नमाज अदा करते हैं और वे मदीना में अल मस्जिद अल नबवी में भी नमाज अदा करते हैं।’’

Web Title: journalist moves sc to entry of women into mosques for namaz

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे