जौलीग्रांट हवाईअड्डे का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगी उत्तराखंड सरकार

By भाषा | Published: December 5, 2018 08:03 PM2018-12-05T20:03:27+5:302018-12-05T20:03:27+5:30

पिछले महीने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में जौलीग्रांट हवाई अड्डे का नाम दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर रखे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी थी ।

Jolly grant airport will renamed after Atal Bihari Vajpayee. uttarakhand government sent proposal to centre | जौलीग्रांट हवाईअड्डे का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगी उत्तराखंड सरकार

जौलीग्रांट हवाईअड्डे का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगी उत्तराखंड सरकार

उत्तराखंड विधानसभा में आज देहरादून जिले में स्थित जौलीग्रांट हवाई अड्डे का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे जाने के संकल्प को केंद्र सरकार को भेजे जाने की स्वीकृति दे दी गयी ।

राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने इस संकल्प को सदन के पटल पर रखा जिसे मुख्य विपक्षी कांग्रेस सदस्यों की अनुपस्थिति में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया ।

पिछले महीने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में जौलीग्रांट हवाई अड्डे का नाम दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर रखे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी थी ।

राज्य मंत्रिमंडल का यह फैसला तत्काल ही विवादों में भी आ गया जब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस पर आपत्ति प्रकट करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में हवाई अड्डे का नाम आदि शंकराचार्य के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव पहले ही रखा जा चुका है ।

इस पर, मुख्यमंत्री रावत ने कहा था कि उन्हें कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हवाई अड्डे के प्रस्तावित नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं है ।

Web Title: Jolly grant airport will renamed after Atal Bihari Vajpayee. uttarakhand government sent proposal to centre

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे