निर्णय लेने की प्रक्रिया को छोटा करने के लिए सशस्त्र बलों के बीच संयुक्त ढांचा बने: वायुसेना प्रमुख

By भाषा | Updated: November 1, 2021 22:26 IST2021-11-01T22:26:46+5:302021-11-01T22:26:46+5:30

Joint framework should be created among armed forces to shorten decision-making process: Air Chief | निर्णय लेने की प्रक्रिया को छोटा करने के लिए सशस्त्र बलों के बीच संयुक्त ढांचा बने: वायुसेना प्रमुख

निर्णय लेने की प्रक्रिया को छोटा करने के लिए सशस्त्र बलों के बीच संयुक्त ढांचा बने: वायुसेना प्रमुख

नयी दिल्ली, एक नवंबर वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने सोमवार को कहा कि सशस्त्र बलों में से प्रत्येक की ताकत का पूरा उपयोग करने और निर्णय लेने की प्रक्रिया को छोटा करने के लिए उनके बीच संयुक्त ढांचा बनाया जाना चाहिए।

वायुसेना ने ट्विटर पर कहा चौधरी ने नयी दिल्ली में राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय में अधिकारियों को अपने संबोधन में भारतीय वायुसेना को एक समकालिक एयरोस्पेस शक्ति बनाने के विषय पर बल दिया।

चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने अपने संबोधन के दौरान संयुक्त ढांचा बनाने के लिए सेना के प्रत्येक अंग की ताकत का उपयोग कर सैन्य शक्ति के समेकित इस्तेमाल की जरूरत का जिक्र किया।

उन्होंने हथियारों व प्रणालियों के स्वदेशीकरण कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए भविष्य में टकराव से निपटने के लिए विविध-क्षेत्र में क्षमता विकसित करने के महत्व पर जोर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Joint framework should be created among armed forces to shorten decision-making process: Air Chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे