अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी जॉन अब्राहम की ‘अटैक’
By भाषा | Updated: September 30, 2021 21:53 IST2021-09-30T21:53:44+5:302021-09-30T21:53:44+5:30

अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी जॉन अब्राहम की ‘अटैक’
मुंबई, 30 सितंबर बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी अगली फिल्म ‘अटैक’ 26 जनवरी, 2020 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बंधक संकट की सच्ची कहानी पर आधारित एक्शन फिल्म की कहानी और निर्देशन लक्ष्य राज आनंद कर रहे हैं। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है।
कोविड-19 महामारी के कारण इस फिल्म के रिलीज की तारीख कई बार बदल चुकी है।
फिल्म में अब्राहम के साथ जैकलिन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।