Job Alert 2022: भारत में रोजगार बाजार मजबूत रहने की संभावना, 63 प्रतिशत कंपनियों को नियुक्ति स्तर में वृद्धि की उम्मीद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 14, 2022 04:20 PM2022-06-14T16:20:48+5:302022-06-14T16:23:11+5:30

Job Alert 2022: 'मैनपावर ग्रुप के रोजगार परिदृश्य' सर्वे के मुताबिक, भारत में 2022 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान रोजगार परिदृश्य के अत्यधिक मजबूत रहने की संभावना है, और इस दौरान शुद्ध रोजगार परिदृश्य आठ साल के उच्च स्तर 51 प्रतिशत पर रह सकता है।

Job Alert 2022 July-September employment market likely strong 63 percent companies expect increase recruitment level | Job Alert 2022: भारत में रोजगार बाजार मजबूत रहने की संभावना, 63 प्रतिशत कंपनियों को नियुक्ति स्तर में वृद्धि की उम्मीद

आर्थिक वृद्धि को बनाए रखने के लिए सभी क्षेत्रों में सकारात्मक भावना है। (file photo)

Highlightsजुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 63 प्रतिशत कंपनियों को नियुक्ति स्तर में वृद्धि की उम्मीद की है। 12 फीसदी ने नियुक्तियों में कटौती की आशंका जाहिर की, जबकि 24 प्रतिशत लोगों ने यथास्थिति की बात कही। भारत में आने वाले महीनों में रोजगार बाजार के काफी मजबूत रहने की संभावना है।

Job Alert 2022: भारत में आने वाले महीनों में रोजगार बाजार के काफी मजबूत रहने की संभावना है। मंगलवार को जारी एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि 63 प्रतिशत कंपनियां पुनरुद्धार में तेजी लाने और आर्थिक वृद्धि को बनाए रखने के लिए अगले तीन महीनों यानी जुलाई-सितंबर तिमाही में भर्ती करने की योजना बना रही हैं।

'मैनपावर ग्रुप के रोजगार परिदृश्य' सर्वे के मुताबिक, भारत में 2022 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान रोजगार परिदृश्य के अत्यधिक मजबूत रहने की संभावना है, और इस दौरान शुद्ध रोजगार परिदृश्य आठ साल के उच्च स्तर 51 प्रतिशत पर रह सकता है।

शुद्ध रोजगार परिदृश्य को कुल रोजगार में वृद्धि की संभावना वाले नियोक्ताओं के प्रतिशत में से नियुक्ति गतिविधियों में कमी की आशंका जताने वाले नियोक्ताओं के प्रतिशत को घटाकर निकाला जाता है। सर्वेक्षण के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 63 प्रतिशत कंपनियों को नियुक्ति स्तर में वृद्धि की उम्मीद की है।

 12 फीसदी ने नियुक्तियों में कटौती की आशंका जाहिर की, जबकि 24 प्रतिशत लोगों ने यथास्थिति की बात कही। मैनपावर ग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक संदीप गुलाटी ने कहा, "बढ़ती मुद्रास्फीति और भू-राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद भारत में सुधार प्रक्रिया को तेज करने और आर्थिक वृद्धि को बनाए रखने के लिए सभी क्षेत्रों में सकारात्मक भावना है।" 

Web Title: Job Alert 2022 July-September employment market likely strong 63 percent companies expect increase recruitment level

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे