लाइव न्यूज़ :

Interview: देश में जेएनयू जैसी कई संस्थाओं के निर्माण की जरूरत, वर्तमान स्थिति के लिए छात्र और प्रशासन दोनों जिम्मेदार

By भाषा | Updated: January 12, 2020 14:19 IST

देश के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पिछले दिनों हुए हमले के बाद उत्पन्न अशांति के बीच उच्च शिक्षण संस्थान में जवाबदेही, शिक्षा और संस्थान की स्वायत्तता सहित अनेकों सवाल उठ रहे हैं।

Open in App

देश के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पिछले दिनों हुए हमले के बाद उत्पन्न अशांति के बीच उच्च शिक्षण संस्थान में जवाबदेही, शिक्षा और संस्थान की स्वायत्तता सहित अनेकों सवाल उठ रहे हैं। पेश है इस विषय पर जेएनयू के पूर्व कुलपति योगेन्द्र के अलघ से ‘भाषा के पांच सवाल’ पर उनके जवाब...

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की वर्तमान समस्या की जिम्मेदारी किसकी बनती है?

हमें यह समझना होगा कि महान विश्वविद्यालय स्वायत्तता और जवाबदेही के साथ बनते हैं। इसमें न केवल छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की, बल्कि प्रशासन, कुलपति और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की... सभी की जिम्मेदारी होती है। इसके साथ ही यह भी महत्वपूर्ण है कि सरकार प्राथमिकता के रूप में भविष्य की जरूरत के लिये फंड एवं व्यवस्था प्रदान करे। यदि वह ऐसा नहीं करती है , तो वह देश के भविष्य की उपेक्षा कर रही है।

शिक्षा क्षेत्र, खासकर उच्च शिक्षा में सब्सिडी के बारे में आपकी क्या राय है , जिस पर कई बार सवाल भी उठाये जाते हैं?

अमीर माता - पिता के बच्चे कभी भी भारत या विदेशों में ऐसी शिक्षा पा सकते हैं जो वे प्राप्त करना चाहते हैं। लेकिन आपके पास एक ऐसा समाज हो जहां 50 प्रतिशत से अधिक लोग गरीब हों , अगर उन्हें शिक्षा का अवसर नहीं मिलता है तो हम बहुत सारी प्रतिभाओं को खो देंगे। विकास के एक बड़े स्रोत से देश वंचित रह जाएगा। शिक्षा उन वास्तविक दीर्घकालिक व्यवसायों में से एक है जो देश के भविष्य का आधार तैयार करते हैं । ऐसे में भविष्य के लिये शिक्षा क्षेत्र में सब्सिडी महत्वपूर्ण है । इसमें यह देखना होगा कि कोई बालक या बालिका जो जन्म लेने वाली है , उसके लिये अभी से दस साल बाद के लिये एक माध्यमिक विद्यालय की योजना बनानी होगी । यह एक ऐसी चीज है जिसके लिये सार्वजनिक प्रयास की आवश्यकता है , एक अलग प्रबंधन शैली की आवश्यकता है , साथ ही स्वायत्तता और जवाबदेही की आवश्यकता है।

आपने अपने एक लेख में बदलाव के बारे में युवाओं की उत्कंठा का जिक्र किया है, वर्तमान परिदृश्य में इसका क्या आशय है?

आज के युवा आदर्शवादी हैं। वह बदलाव चाहते हैं। यह अच्छा है कि वे ऐसा चाहते हैं, अन्यथा अगर बदलाव की तलाश नहीं हुई होती तो इतने युगांतकारी परिवर्तन नहीं देखने को मिलते। इस दृष्टि से महान विश्वविद्यालयों को बेहतर भविष्य का वाहक बनाना होगा और इसके लिये कई और जेएनयू जैसे संस्थाओं का निर्माण करना होगा। हमें यह समझना होगा कि महान विश्वविद्यालयों की क्या अहमियत होती है।

जेएनयू जैसे संस्थान देश की विकास यात्रा में कितना सार्थक योगदान कर सकते हैं?

जब हम भविष्य के लिए अर्थव्यवस्था का निर्माण कर रहे हैं तब हमें इस तथ्य को ध्यान में रखना होगा कि हमने सीएसआईआर , आईआईटी और केंद्रीय विश्वविद्यालयों की एक पूरी प्रणाली का निर्माण किया , जो वास्तव में विकास के एक प्रमुख स्रोत रहे हैं । साफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र इसका उदाहरण है । ऐसे में इसकी सार्थकता का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है ।

जेएनयू जैसी उत्कृष्ट संस्थाओं में वंचित तबकों की पहुंच सुगम बनाने के लिये आपका क्या सुझाव है?

जब मैं जेएनयू में कुलपति था , तो हमने वंचित अंकों की प्रणाली (डिप्रिवेशन प्वायंट) शुरू की थी। मसलन यदि आप सबसे पिछड़े 100 जिलों में से किसी में पैदा हुए या यदि आपने अपनी स्कूली शिक्षा या डिप्लोमा वहां से किया है और यदि आपके माता - पिता गरीबी रेखा से नीचे के हैं , साथ ही आप एक लड़की हैं , तो आपको डिप्रिवेशन प्वायंट के आधार पर सर्वाधिक प्राथमिकता मिलेगी । हमने इसका उपयोग सब्सिडी के संदर्भ में और दाखिला प्रयोजनों के लिए भी किया। इसलिए , मुझे लगता है कि यह देखने के कई तरीके हैं कि एक प्रतिभाशाली व्यक्ति शिक्षा से वंचित नहीं रह जाए।

टॅग्स :जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJNU Election Result 2025 Declared: अदिति मिश्रा ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव, चुनाव परिणाम में लेफ्ट यूनाइटेड का दबदबा

भारतJNUSU Election Results 2025: लेफ्ट फ्रंट 4 में से 3 पदों पर कर रही है लीड, एबीवीपी 1 पद पर आगे

भारतJNU Student Elections: 1375 वोट के साथ वाम गठबंधन की अदिति मिश्रा आगे, 1192 मत के साथ एबीवीपी के विकास पटेल पीछे, देखिए किस पोस्ट पर कौन आगे-पीछे

भारतJNU Student Elections: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम जारी, 4 नवंबर को मतदान, जानें चुनाव से संबंधित प्रमुख तारीखें

भारतJNU की कैंटीन में नजर आया जहरीला कोबरा सांप

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल