जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में आधी रात को जवानों ने मार गिराए एक आतंकी, बड़गाम में भी दो आतंकवादी ढेर

By पल्लवी कुमारी | Published: November 2, 2018 12:36 AM2018-11-02T00:36:39+5:302018-11-02T00:36:39+5:30

किश्तवाड़ जिले में गुरुवार(एक नवंबर) को रात भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) के प्रदेश सचिव अनिल परिहार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अनिल परिहार के साथ इस घटना में उसके भाई की भी मौत हो गई है। 

J&K:One terrorists killed in the ongoing encounter with security forces in Kupwara's Handwara | जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में आधी रात को जवानों ने मार गिराए एक आतंकी, बड़गाम में भी दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में आधी रात को जवानों ने मार गिराए एक आतंकी, बड़गाम में भी दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हैंडवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में फिलहाल सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। इधर किश्तवाड़ जिले में गुरुवार(एक नवंबर) को रात भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) के प्रदेश सचिव अनिल परिहार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अनिल परिहार के साथ इस घटना में उसके भाई की भी मौत हो गई है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कुपवाड़ा जिले में मारे गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। खबरों के मुताबिक आतंकियों ने सुरक्षबलों के खेमे पर अचानक हमला किया था, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए, एक आतंकी को मार गिराया। 


बड़गाम जिले में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ बृहस्पतिवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये जबकि सेना का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।  पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के खानसाहिब इलाके के जागू में आतंकवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने एक अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आतंकवादियों ने खोजी दल पर गोलियां चलाईं। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके साथ ही दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से हथियार और आयुध जब्त किए हैं। 

दोनों मारे गए आतंकी कई हमले कर चुके थे


मारे गए आतंकवादी की पहचान बड़गाम के अरिजाल के रहनेवाले मुख्तार अहमद खान और पुलवामा जिले के पंपोर के रहनेवाले मोहम्मद आमिन मीर के रूप में हुई है।  अधिकारी ने बताया, ‘‘ यह दोनों क्षेत्र के सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर कई आतंकी हमले करने में शामिल रहे थे।' 

उन्होंने बताया कि सेना का जवान भी इस दौरान घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।  अधिकारी ने बताया, ‘‘घायल जवान की हालत स्थिर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।' 

पुलिस ने बताया कि इस बीच बड़गाम जिले में हुए पथराव में एक मीडिया संगठन की ओबी वैन क्षतिग्रस्त हो गयी।  उन्होंने बताया कि मीडियाकर्मी मुठभेड़ की कवरेज के लिए जा रहे थे। रास्ते में हुए पथराव में वैन के शीशे टूट गए। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ) 

Web Title: J&K:One terrorists killed in the ongoing encounter with security forces in Kupwara's Handwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे