JKBOSE Result 2018: JKBOSE जम्मू रीजन के 10वीं के रिजल्ट घोषित, jkbose.jk.gov.in पर करें चेक

By खबरीलाल जनार्दन | Published: May 2, 2018 08:27 PM2018-05-02T20:27:36+5:302018-05-02T20:27:36+5:30

JKBOSE 10th Result 2018: इस साल JKBOSE ने जम्मू-डिवीजन 10वीं का एग्जाम 26 मार्च से शुरू हुई जो 17 मार्च तक आयोजित हुई। छात्र अपने रिजल्ट (JKBOSE Result 2018 / Jammu Class 10th Result 2018) बोर्ड की वेबसाइट jkbose.jk.gov.in जाकर देख सकते हैं।

JKBOSE Result 2018: jkbose.jk.gov.in Jammu Class 10th Annual Regular Result 2018 declared | JKBOSE Result 2018: JKBOSE जम्मू रीजन के 10वीं के रिजल्ट घोषित, jkbose.jk.gov.in पर करें चेक

JKBOSE 10th Results 2018

श्रीनगर, 2 मईः जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) के जम्मू रीजन के 10वीं रिजल्ट (Jammu Class 10th Result 2018) जारी हो गए हैं। छात्र अपने रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट jkbose.jk.gov.in जाकर देख सकते हैं। यहां खास बात यह है कि हम बोर्ड के जम्मू रीजन की बात कर रहे हैं। यहां यह जानना जरूरी है कि जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) हर साल दो डिविजन में परीक्षा आयोजित कराता है। पहला जम्मू डिवीजन और कश्मीर डिवीजन। 

इस तारीख से शुरू हुई जम्मू डिवीजन 10वीं और 12वीं की परीक्षा

इस साल JKBOSE ने जम्मू-डिवीजन 10वीं का एग्जाम 26 मार्च से शुरू हुई जो 17 मार्च तक आयोजित हुई। वहीं जम्मू डिवीजन 12वीं का एग्जाम 23 फरवरी से शुरू हुई जो 23 मार्च 2018 तक चली। बता दें कि जम्मू डिवीजन का रिजल्ट मई में आ सकते हैं।

कैसे चेक करें JKBOSE Result 2018 के 10वीं का रिजल्ट

1. छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लि आधिकारिक वेबसाइट jkbose.jk.gov.in पर लॉग इन करें।

2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।

3. लिकं पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे, पहला जम्मू डिवीजन और कश्मीर डिवीजन।

4. इसके बाद आप जम्मू रीजन (Class 10th Annual Regular 2018 Jammu Division) पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं।

5.  रिजल्ट (JKBOSE 10th Result 2018 Jammu) की कॉपी भी डाउनलोड करना कतई न भूलें सकते हैं।

कश्मीर डिवीजन के रिजल्ट आ सकते हैं मई के तीसरे सप्ताह में

बता दें कि जम्मू-कश्मीर बोर्ड का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह या तीसरे सप्ताह में आ सकता है। साल 2017 में जम्मू और कश्मीर बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट 3 मई को जारी किया गया था। वहीं 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल को 2017 में आ सकता है। इस साल लगभग जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने 10वीं कक्षा में लगभग 1.2 लाख छात्रों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेट किया था। 

JKBOSE के बारे में जान लीजिए

जम्मू-कश्मीर स्टेट स्कूल ऑफ स्कूल एजुकेशन (जेकेएसबीएसई या जेकेएसबीएसई ) भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में स्कूल शिक्षा का एक बोर्ड है। यह जम्मू और श्रीनगर में स्थित है और यह एक सरकारी निकाय है जो भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में अकादमिक प्रशासन के लिए जिम्मेदार है। इसकी स्थापना 28 अगस्त, 1 975 को हुई थी। बोर्ड जम्मू-कश्मीर राज्य में स्कूल शिक्षा से जुड़े मामलों की देख-रेख, आयोजन, नियंत्रण, विनियमन और देखभाल करता है। 

English summary :
JKBOSE 10th Result 2018: Jammu Board has today announced the Jammu Class 10th Result 2018, Jammu Board Class 10th Result 2018 on 2nd May 2018. Students can results on jkbose.jk.gov.in


Web Title: JKBOSE Result 2018: jkbose.jk.gov.in Jammu Class 10th Annual Regular Result 2018 declared

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे