जम्‍मू-कश्‍मीर के 11 जिलों में सोमवार सुबह तक लॉकडाउन, श्रीनगर में धारा 144 लागू

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 28, 2021 21:16 IST2021-04-28T21:11:04+5:302021-04-28T21:16:24+5:30

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,164 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,66,054 तक पहुंच गई।

J&K Union Territory Complete lockdown in 11 districts tomorrow 7 pm till Monday 7 am | जम्‍मू-कश्‍मीर के 11 जिलों में सोमवार सुबह तक लॉकडाउन, श्रीनगर में धारा 144 लागू

श्रीनगर जिले के सबसे अधिक 1,144 नए मरीज हैं जबकि जम्मू में 489 और बारामूला में 197 नये मरीज सामने आए।

Highlights25 मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 2,197 हो गई।कश्मीर संभाग से 2,134 और जम्मू संभाग से 1,030 नए मामले सामने आए।जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 22,283 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक 1,41,574 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

जम्मूः जम्‍मू कश्‍मीर के 11 जिलों में कल शाम शाम सात बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू/लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है।

श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, गांदरबल, जम्मू, कठुआ, रियासी, ऊधमपुर, बड़गाम, गुलगाम और पुलवामा में तीन दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इसकी जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव सिमरनदीप सिंह ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि वीरवार की शाम सात बजे से 3 मई सोमवार की सुबह 7 बजे तक सिर्फ आपातकालीन व आवश्यक सेवाओं से संबंधित गतिविधियों को ही अनुमति होगी।

अन्य सभी कारोबारी व सामान्य गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। इससे पूर्व प्रदेश सरकार ने 24 अप्रैल की शाम सात बजे से 26 अप्रैल की सुबह छह बजे 34 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लगाया था। श्रीनगर में पहले ही धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है।

 केंद्रशासित प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 3164 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की संख्या 1,66,054 हो गयी। आपदा प्रबंधन, राहत, पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण विभाग के सचिव सिमरनदीप सिंह ने बुधवार को कहा कि बृहस्पतिवार को शाम सात बजे से सोमवार को सुबह सात बजे तक कर्फ्यू प्रभाव में रहेगा।

उन्होंने कहा कि इस दौरान किन किन गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी और कौन कौन से काम किये जा सकेंगे, उनके बारे में उपायुक्त आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विस्तृत आदेश जारी करेंगे। इससे पहले केंद्रशासित प्रशासन ने शनिवार को 34 घंटे के कर्फ्यू की घोषणा की थी।

Web Title: J&K Union Territory Complete lockdown in 11 districts tomorrow 7 pm till Monday 7 am

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे