महबूबा मुफ्ती की बेटी के सीमित अवधि पासपोर्ट जारी करने के आरोपों पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 8, 2023 08:43 AM2023-04-08T08:43:45+5:302023-04-08T08:46:04+5:30

इल्तिजा मुफ्ती ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पढ़ाई के लिए दो साल की अवधि का “देश-विशिष्ट पासपोर्ट” जारी होने के बाद शुक्रवार को सवाल किया कि क्या वह ‘आतंकवादी या राष्ट्र-विरोधी हैं’।

JK Police responds to Mehbooba Mufti's daughter allegations of issuing limited duration passport | महबूबा मुफ्ती की बेटी के सीमित अवधि पासपोर्ट जारी करने के आरोपों पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा?

महबूबा मुफ्ती की बेटी के सीमित अवधि पासपोर्ट जारी करने के आरोपों पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा?

Highlights  जम्मू कश्मीर पुलिस ने महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के आरोपों को झूठा बताया है। पुलिस ने कहा कि पासपोर्ट जारी करने से पहले सुरक्षा सत्यापन बहुत अहम सेवा है।

श्रीनगरः  जम्मू कश्मीर पुलिस ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के उन आरोपों को शुक्रवार को ‘‘पूरी तरह झूठ’’ बताया कि दो साल के लिए ‘‘देश विशिष्ट पासपोर्ट’’ जारी होने के बाद उन पर उच्च न्यायालय में ‘‘अपनी याचिका वापस लेने का दबाव’’ बनाया जा रहा है।

पुलिस ने इल्तिजा के जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया में उनका नाम लिए बगैर कहा कि पासपोर्ट जारी करने से पहले सुरक्षा सत्यापन बहुत अहम सेवा है और बल की सतर्कता के कारण 54 लड़के पकड़े गए हैं जिन्हें 2017-18 के दौरान गलत तरीके से पासपोर्ट जारी किए गए। पुलिस ने एक बयान में कहा कि वादी पर दबाव के आरोपों के बाद फौरन आंतरिक जांच करायी गयी और उसने इन आरोपों को ‘‘पूरी तरह झूठा’’ बताया।

गौरतलब है कि इल्तिजा मुफ्ती ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पढ़ाई के लिए दो साल की अवधि का “देश-विशिष्ट पासपोर्ट” जारी होने के बाद शुक्रवार को सवाल किया कि क्या वह ‘आतंकवादी या राष्ट्र-विरोधी हैं’। इल्तिजा ने जम्मू कश्मीर पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की प्रतिकूल रिपोर्ट के कारण पासपोर्ट के लिए अपना आवेदन मंजूर नहीं होने के बाद फरवरी में जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का रुख किया था। उनके पासपोर्ट की अवधि दो जनवरी को समाप्त हो गई थी और उन्होंने पिछले साल आठ जून को नए सिरे से आवेदन किया था।

भाषा इनपुट

Web Title: JK Police responds to Mehbooba Mufti's daughter allegations of issuing limited duration passport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे