Independence Day: जश्न-ए-आजादी पर श्रीनगर के लाल चौक पर लोगों ने फहराए तिरंगे, देखें वीडियो

By रुस्तम राणा | Published: August 15, 2022 03:22 PM2022-08-15T15:22:34+5:302022-08-15T15:25:56+5:30

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,  तीन साल पहले, पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आधुनिक आर्थिक और सामाजिक विकास का दीप जलाया।

J&K: People wave the tricolour at Lal Chowk in Srinagar, as they gather to celebrate | Independence Day: जश्न-ए-आजादी पर श्रीनगर के लाल चौक पर लोगों ने फहराए तिरंगे, देखें वीडियो

Independence Day: जश्न-ए-आजादी पर श्रीनगर के लाल चौक पर लोगों ने फहराए तिरंगे, देखें वीडियो

Highlights15 अगस्त के दिन लोग तिरंगा हाथ में लिए लाल चौक पर एकत्रित हुएलाल चौक में ही मार्शल आर्ट के छात्रों ने अपनी प्रस्तुति देकर आजादी का जश्न मनायाउपराज्यपाल बोले - नए जम्मू-कश्मीर में युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए की जा रही है जमीन तैयार

श्रीनगर: देश आज आजादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहा है। जगह-जगह तिरंगा फहराए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक में भी लोगों ने तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया। 15 अगस्त के दिन लोग तिरंगा हाथ में लिए लाल चौक पर एकत्रित हुए। इसके साथ ही यहां मार्शल आर्ट के छात्रों ने अपनी प्रस्तुति देकर आजादी का जश्न मनाया।   

वहीं श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,  तीन साल पहले, पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आधुनिक आर्थिक और सामाजिक विकास का दीप जलाया। यहां एलजी सिन्हा राज्य धारा 370 और 35 ए को हटाने का जिक्र कर रहे थे। 

उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। विभिन्न चुनौतियों के बावजूद, हमने पिछले वित्तीय वर्ष में पांच बार की गति से 50,726 परियोजनाओं को पूरा किया। उपराज्यपाल ने कहा, नए जम्मू और कश्मीर में, युवाओं के सपनों और आशाओं को साकार करने के लिए 21 वीं सदी की जमीन तैयार की जा रही है। 

श्रीनगर में ही नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फ़ारुख़ अब्दुल्ला ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने निवास स्थान पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने देश की तरक्की की यात्रा को बताते हुए कहा, "पहले हम सुई तक नहीं बना सकते थे हम आज कहां पहुंच गए हैं। अब हम न केवल अपने लिए अनाज पैदा कर रहे हैं बल्कि दूसरे देशों में भी निर्यात कर रहे हैं।"

Web Title: J&K: People wave the tricolour at Lal Chowk in Srinagar, as they gather to celebrate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे