पीओके को लेकर बयान दे रहे नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों को सत्यपाल मलिक ने दी नसीहत, यह भी बताया कि कैसे भारत में आएगा सीमा पार का हिस्सा
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: September 18, 2019 19:06 IST2019-09-18T18:58:42+5:302019-09-18T19:06:50+5:30
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर बयानबाजी कर रहे नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों पर निशाना साधते हुए उन्हें नसीहत दी है। सत्यपाल मलिक ने यह भी बताया कि कैसे पीओके को भारत का हिस्सा बनाया जा सकता है।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक। (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने नरेंद्र मोदी सरकार के उन मंत्रियों को आड़े हाथों लिया जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर बयानबाजी में मशगूल हैं। एक कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, ''देख रहा हूं कि दस पंद्रह दिन से हमारे बहुत सारे मंत्रिगढ़ जिनको कई बार मौका नहीं मिलता है अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर बोलने के लिए वो बड़ा.. पीओके पर हमला.. चढ़ाई किए हुए हैं। पीओके ले लेंगे.. पीओके पर कब्जा कर लेंगे.. नेक्स्ट टारगेट पीओके हैं.. जब वो उनका सोचना है.. और मैं कह रहा हूं कि नेक्स्ट टारगेट अगर पीओके हैं तो हमको लड़ाई के बजाय जम्मू-कश्मीर की तरक्की के आधार पर उसको हम ले सकते हैं।''
राज्यपाल मलिक ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, ''अगर हम जम्मू-कश्मीर के लोगों को इज्जत दे सकें.. अपने सर पे बैठाकर दिखा सकें.. पूरे देश में उनको सबसे बेहतरीन और शानदार नागरिक उनको बनाकर दिखा सकें.. यहां के बच्चों के भविष्य की रक्षा कर सकें.. यहां कारोबार ला सकें.. यहां खुशहाली ला सकें.. और यहां इतनी बिजली ला सकें कि हमारी चमक पीओके में दिखे तो मैं गारंटी करता हूं कि सालभर में पीओके में उपद्रव हो जाएगा और आपको बिना लड़ाई के पीओके मिलेगी। पीओके का एक-एक आदमी यह कहने लगेगा कि हमको उस तरफ जाना है। तो मेरा जो पीओके का नक्शा है.. वो है जम्मू-कश्मीर की तरक्की..।''
#WATCH J&K Governor:Hamare bahaut saare mantri jinko kai bar mauka nahi milta, antarashtriya mamlon pe bolne ka vo PoK pe chadhai kiye hue hain ki vo next target hai.Main kehta hoon agar next target PoK hai toh hum ladai ki bajaye J&K ki taraqqi ke adhaar pe usko le sakte hain... pic.twitter.com/OQR8W11cwI
— ANI (@ANI) September 18, 2019
बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा निष्प्रभावी किए जाने के बाद से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर भी सरकार और राज्य सरकारों के कई मंत्री बयानबाजी कर चुके हैं। मंगलवार को ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीओके को लेकर बयान दिया था, जिसे लेकर कहा गया कि पाकिस्तान के भीतर खलबली मच गई। एस जयशंकर ने कहा था, ''पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) हमारा है और हमें उम्मीद है कि वह भारत का हिस्सा होगा।''