DSP देविंदर सिंह का डीजीपी पदक प्रशस्ति मेडल-सर्टिफिकेट जब्त, NIA आज से कर सकती है पूछताछ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 21, 2020 08:17 AM2020-01-21T08:17:18+5:302020-01-21T08:17:18+5:30

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने देविंदj सिंह को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के मीर बाजार में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों नवीद बाबा और अल्ताफ के साथ गिरफ्तार किया था। इसके अलावा एक वकील भी उनके साथ था जो आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहा था।

J&K DSP Davinder Singh DGP medal commendation medal-certificate seized nia custody | DSP देविंदर सिंह का डीजीपी पदक प्रशस्ति मेडल-सर्टिफिकेट जब्त, NIA आज से कर सकती है पूछताछ

DSP देविंदर सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsदेविंदर सिंह से जुड़े मामले की जांच NIA कर रही है। डीएसपी पर आतंकवादियों से मिली भगत और उन्हें देश के अन्य हिस्सों तक पहुंचाने में मदद करने का आरोप है.

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोमवार को निलंबित पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह से डीजीपी का प्रशस्ति पदक और प्रशस्ति पत्र जब्त कर लिया.सिंह को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इससे पांच दिन पहले निलंबित अधिकारी से शेर-ए-कश्मीर पुलिस मेडल भी ले लिया गया था. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह की ओर से पदक जब्त करने का आदेश जारी हुआ है. डीजीपी का प्रशस्ति पदक और सर्टिफिकेट देविंदर को 31 दिसंबर, 1998 को दिया गया था. शेर-ए-कश्मीर पुलिस पदक 2018 में दिया गया था.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू कश्मीर के गिरफ्तार डीएसपी देविंदर सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ रखने समेत कई मामलों में केस दर्ज किया है. 16 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जम्मू कश्मीर के गिरफ्तार डीएसपी देविंदर सिंह के मामले में जांच प्रक्रिया शुरू करने को कहा था.

 

Web Title: J&K DSP Davinder Singh DGP medal commendation medal-certificate seized nia custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे