J&K:पुलिस और सुरक्षाबलों के साझा अभियान में 24 घंटे में 7 आतंकवादी मार गिराए गए, सर्च ऑपरेशन जारी

By अनिल शर्मा | Published: June 20, 2022 12:12 PM2022-06-20T12:12:54+5:302022-06-20T12:15:22+5:30

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, कुपवाड़ा मुठभेड़ में रविवार दो आतंकवादी मारे गए थे। वहीं सोमवार को भी 2 और आतंकवादी मारे गए हैं।

J&K 7 terrorists were killed in 24 hours in joint operation of police and security forces search operation continues | J&K:पुलिस और सुरक्षाबलों के साझा अभियान में 24 घंटे में 7 आतंकवादी मार गिराए गए, सर्च ऑपरेशन जारी

J&K:पुलिस और सुरक्षाबलों के साझा अभियान में 24 घंटे में 7 आतंकवादी मार गिराए गए, सर्च ऑपरेशन जारी

Highlightsकुपवाड़ा में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो और आतंकवादी को मार गिराएवहीं पुलवामा में भी सोमवार को एक आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दियाजम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने ये साझा अभियान एक आतंकवादी के खुलासे के बाद शुरू किया

श्रीनगरः  कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान में सोमवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए।इसी के साथ पिछले 24 घंटे में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।  कुपवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा के लोलाब इलाके में एक गिरफ्तार आतंकवादी शौकत अहमद शेख के खुलासे पर सेना के साथ संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, कुपवाड़ा मुठभेड़ में रविवार दो आतंकवादी मारे गए थे। वहीं सोमवार को भी 2 और आतंकवादी मारे गए हैं। अब तक कुपवाड़ा मुठभेड़ में कुल 4 आतंकवादी मारे गए हैं जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। 

 पुलिस प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘कुपवाड़ा में जारी मुठभेड़ संबंधी ताजा जानकारी: शौकत समेत दो और आतंकवादी मारे गए। अब तक चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। तलाश जारी है। आगे की जानकारी दी जाएगी।’’

इस बीच पुलवामा जिले में एक अन्य मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा के चटपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। अभियान अभी जारी है। 

Web Title: J&K 7 terrorists were killed in 24 hours in joint operation of police and security forces search operation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे