जेजेपी में नैना चौटाला के नाम पर हो रहा है विचार, बन सकती हैं हरियाणा की उप-मुख्यमंत्री: सूत्र

By विनीत कुमार | Published: October 26, 2019 01:30 PM2019-10-26T13:30:40+5:302019-10-26T13:38:57+5:30

हरियाणा: नैना चौटाला ने बाढडा विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने हाल में संपन्न हुए कांग्रेस के उम्मीदवार रनबीर सिंह महेंद्र को 13,704 वोटों हराया था।

JJP Naina Chautala name being discussed for deputy CM post Haryana says JJP sources reports | जेजेपी में नैना चौटाला के नाम पर हो रहा है विचार, बन सकती हैं हरियाणा की उप-मुख्यमंत्री: सूत्र

नैना चौटाला को मिल सकता है उप-मुख्यमंत्री का पद (फाइल फोटो)

Highlightsजेजेपी की नैना चौटाला बन सकती है हरियाणा की उप-मुख्यमंत्रीसूत्रों के अनुसार नैना के नाम पर विचार जारी है, दुष्यंत चौटाला की मां हैं नैना चौटाला

हरियाणा में 10 सीट जीतकर आने वाली दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की ओर से हरियाणा के डिप्टी सीएम के लिए नैना चौटाला का नाम सामने आ सकता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार पार्टी सूत्रों ने शनिवार को ये जानकारी दी।

नैना चौटाला जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला की मां और अजय चौटाला की पत्नी हैं। अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में अभी जेल में बंद हैं। अजय के पिता और पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला भी जेल में बंद हैं।

नैना चौटाला ने बाढडा विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने हाल में संपन्न हुए कांग्रेस के उम्मीदवार रनबीर सिंह महेंद्र को 13,704 वोटों हराया था। सूत्रों के अनुसार हालांकि, उप-मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अब भी आखिरी फैसला होना बाकी है।

इससे पहले बीजेपी ने शुक्रवार को देर शाम जेजेपी के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया था। बीजेपी इस चुनाव में केवल 40 सीट जीत सकी है और बहुमत (46) से दूर है। ऐसे में 10 सीट जीतकर आने वाली जेजेपी ने बीजेपी का साथ देने का फैसला किया। गठबंधन के इस फैसले के तहत राज्य का मुख्यमंत्री बीजेपी से जबकि उप-मुख्यमंत्री जेजेपी से होगा। 

इससे पहले नैना चौटाला डबवाली से इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) की विधायक रही हैं। उन्होंने पिछले साल जेजेपी के बनने के बाद इस पार्टी से जुड़ीं। माना जा रहा है कि दुष्यंत चौटाला शनिवार दोपहर बाद राज्यपाल से मिलकर बीजेपी को समर्थन देने का पत्र सौंप सकते हैं।

Web Title: JJP Naina Chautala name being discussed for deputy CM post Haryana says JJP sources reports

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे