लाइव न्यूज़ :

बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर जीतन राम मांझी ने नीतीश को बताया "सौ चूहा खाकर बिल्ली चली हज करने वाला"

By एस पी सिन्हा | Updated: December 24, 2023 17:47 IST

जीतन राम मांझी ने कहा कि जब लोग बाहर से आते हैं तो इससे राज्य को फॉरेन एक्सचेंज मिलता है। उन्होंने कहा कि बिहार में पर्याटन उद्योग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, केवल कागजों में सरकार कह रही है कि पर्यटन उद्योग आगे बढ़ा है।

Open in App
ठळक मुद्देजीतन राम मांझी ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए शराब नीति को लेकर गुजरात की तारीफ भी कीउन्होंने कहा कि शराब एक पेय पदार्थ है और इसकी आवश्यकता के अनुसार सेवन फायदेमंद हैहम सुप्रीमो ने कहा कि बिहार में पर्याटन उद्योग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है

पटना: हम पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शराबबंदी कानून को लेकर अक्सर बयान देते रहते हैं। वह राज्य में शराबबंदी को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर एक बार फिर उन्होंने अपनी आवाज बुलंद करते हुए शराब नीति को लेकर गुजरात की तारीफ भी की है। 

उन्होंने कहा कि आज हम गुजरात को धन्यवाद देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गिफ्ट सिटी के नाम पर उन्होंने अपने राज्य में शराब को खुला छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात ने इस तरह का कदम इसलिए उठाया है क्योंकि लोग बाहर से आते हैं और व्यापार करते हैं। इस दौरान, वह शराब का सेवन भी करते हैं। 

मांझी ने कहा कि जब लोग बाहर से आते हैं तो इससे राज्य को फॉरेन एक्सचेंज मिलता है। उन्होंने कहा कि बिहार में पर्याटन उद्योग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, केवल कागजों में सरकार कह रही है कि पर्यटन उद्योग आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि शराब एक पेय पदार्थ है और इसकी आवश्यकता के अनुसार सेवन फायदेमंद है। इस बात को कई बार कह चुके हैं। 

खासकर कामगारों को एक सीमित मात्रा में शराब की आवश्यकता होती है, इसको सदैव कहते रहे हैं। लेकिन हमारे बयान को लेकर सब बोलते हैं तो कि मांझी शराब पीने के लिए बोलते हैं। मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा किे मुख्यमंत्री नीतीश "सौ चूहा खाकर बिल्ली चली हज करने" वाला काम कर रहे हैं। 

2005 से 2010 तक इन्होंने घर- घर में शराब बिकवा दिया और अब बनते हैं कि हम ही सबसे बड़े शराब विरोध हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में तो शराबबंदी के कारण पर्यटन क्षेत्र डैमेज हुआ है। बिहार में आज शराबबंदी नहीं होती तो पर्यटकों की संख्या अधिक होती। सरकार भले ही दावा कर रही है कि पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है वह इजाफा सिर्फ कागजों पर ही सीमित है। 

गया में जितने विदेशी पर्यटक आ रहे हैं शाम को एक भी पर्यटक गया में नहीं रह रहे हैं। शराब के लिए पर्यटकों को या तो उन्हें यूपी बनारस जाना पड़ता है या फिर झारखंड के हजारीबाग या पश्चिम बंगाल जाते हैं। यदि बिहार में शराबबंदी नहीं होती और यहां शराब मिलता तो पर्यटक यहां रुकते और सरकार को रेवेन्यू का फायदा होता। 

वहीं, रात में दस बजे के बाद लाख रुपये का शराब पुरुष और महिलाएं पीती हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मांझी ने कहा कि भाजपा का अपना स्टैंड है, हमारा अपना स्टैंड है। उन्होंने कहा कि हम बिहार में शराबबंदी नहीं रहने देंगे, अगर रहेगा भी तो गुजरात पैटर्न पर इसे लागू किया जाएगा।

टॅग्स :जीतन राम मांझीबिहारनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे