जीतन राम मांझी ने बोला नीतीश कुमार सरकार पर हमला, पेश किया बिहार की एनडीए सरकार का रिपोर्ट कार्ड

By एस पी सिन्हा | Published: July 31, 2018 08:35 PM2018-07-31T20:35:34+5:302018-07-31T21:05:21+5:30

इस दौरान उन्होंने  लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन में रामविलास पासवान की एंट्री नहीं हो सकती है। रामविलास पासवान के महागठबंधन में आने का मैं विरोध करूंगा।

Jitan Ram Manjhi attacked nitish kumar bihar government | जीतन राम मांझी ने बोला नीतीश कुमार सरकार पर हमला, पेश किया बिहार की एनडीए सरकार का रिपोर्ट कार्ड

नीतीश कुमार की जदयू ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनायी है। (फाइल फोटो)

पटना, 31 जुलाई। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज सूबे की एनडीए सरकार की सालभर के कार्यों की विफलताओं पर रिपोर्ट पेश किया।

इस दौरान उन्होंने  लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन में रामविलास पासवान की एंट्री नहीं हो सकती है। रामविलास पासवान के महागठबंधन में आने का मैं विरोध करूंगा।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी का अपना व्यक्तिगत विचार हो सकता है कि रामविलास महागठबंधन में आएं। मांझी ने कहा कि रामविलास का दलितों से कोई लेना-देना नहीं है।

उनके बेटे चिराग कुछ बोलते हैं और रामविलास कुछ बोलते हैं। ऐसे में उनकी मंशा क्या है? नहीं मालूम। उन्होंने पासवान को दलितों का शोषक करार देते हुए कहा कि दलितों की चिंता उनको नहीं है। पासवान दलितों के नाम पर केवल सत्ता में बने रहना जानते हैं।

मांझी ने अपने रिपोर्ट कार्ड के जरिये  जमकर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार रिपोर्ट कार्ड जारी करने के लायक नहीं है।

उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश ने पिछले एक साल मे कोई काम नहीं किया। इस लिये कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं जारी किया गया।

उन्होंने कहा कि हमने सरकार की विफलताओं को उजागर किया। मांझी ने नीतीश कुमार के एक साल के रिपोर्ट कार्ड का नाम ‘एक साल बुरा हाल’ रखा है।

रिपोर्ट कार्ड के मुख्य पेज पर छपा है कि, दंगाइयों की बहार है नीतीश कुमार हैं। वहीं मुजफ्फरपुर बलिका अल्पवास गृह मामले की जांच हाईकोर्ट के निगरानी में करने की मांग की।

मांझी ने नीतीश सरकार को मुजफ्फरपुर मामले को लेकर सीधे-सीधे आरोपी बनाया है।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Jitan Ram Manjhi attacked nitish kumar bihar government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे