'जिसकी जात का पता नहीं...': जातीय जनगणना को लेकर राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का परोक्ष हमला, संसद में हंगामा, देखें VIDEO

By रुस्तम राणा | Updated: July 30, 2024 19:55 IST2024-07-30T19:54:41+5:302024-07-30T19:55:10+5:30

संसद में बोलते हुए ठाकुर ने कहा, "जिसकी जाति नहीं पता, वह जनगणना की बात कर रहा है।" हालांकि यह कहते हुए उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया।

'Jiski Jaat Ka Pata Nahi...': Anurag Thakur's Veiled Attack On Rahul Gandhi Over Caste Census Sparks Uproar In Parliament | 'जिसकी जात का पता नहीं...': जातीय जनगणना को लेकर राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का परोक्ष हमला, संसद में हंगामा, देखें VIDEO

'जिसकी जात का पता नहीं...': जातीय जनगणना को लेकर राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का परोक्ष हमला, संसद में हंगामा, देखें VIDEO

नई दिल्ली: मंगलवार को लोकसभा में उस समय भारी हंगामा हो गया, जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने जाति जनगणना के मुद्दे पर सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया। संसद में बोलते हुए ठाकुर ने कहा, "जिसकी जाति नहीं पता, वह जनगणना की बात कर रहा है।" हालांकि यह कहते हुए उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया। लेकिन इस पर राहुल ने ठाकुर के भाषण को बीच में ही रोकते हुए कहा, "आप जितना चाहें मेरा अपमान कर सकते हैं, लेकिन आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि हम संसद में जाति जनगणना विधेयक पारित करवाएंगे।" उन्होंने ठाकुर पर लोकसभा में उनका ‘अपमान और गाली’ देने का आरोप लगाया।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने मंगलवार को संसद में यूपीए 1 और 2 के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों को गिनाया और विपक्ष के नेता राहुल गांधी से पूछा कि हलवा मीठा था या फीका? संसद में एनडीए सहयोगी दलों की ओर से 'कांग्रेस, कांग्रेस' के नारे के बीच ठाकुर ने पूछा, 'बोफोर्स, नेशनल हेराल्ड, अगस्ता वेस्टलैंड, 2जी, कॉमनवेल्थ, कोयला, चारा और यूरिया घोटालों का हलवा किसने खाया?'

राहुल और ठाकुर के बीच टकराव ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया था कि उसने आम आदमी को महाभारत में अभिमन्यु को मारने के लिए बनाई गई युद्ध संरचना ‘चक्रव्यूह’ में फंसा दिया है।

इससे पहले सोमवार को, महाभारत से समानताएं दर्शाते हुए, राहुल गांधी ने केंद्रीय बजट को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया और कहा कि देश में भय का माहौल है, उन्होंने कहा कि देश अब भाजपा के प्रतीक कमल के चक्रव्यूह में फंस गया है।

विपक्ष के नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो चक्रव्यूह बनाया है, उससे करोड़ों लोगों को नुकसान हो रहा है। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू हुआ है और तय कार्यक्रम के अनुसार 12 अगस्त को समाप्त होगा।

Web Title: 'Jiski Jaat Ka Pata Nahi...': Anurag Thakur's Veiled Attack On Rahul Gandhi Over Caste Census Sparks Uproar In Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे