'जिसकी जात का पता नहीं...': जातीय जनगणना को लेकर राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का परोक्ष हमला, संसद में हंगामा, देखें VIDEO
By रुस्तम राणा | Updated: July 30, 2024 19:55 IST2024-07-30T19:54:41+5:302024-07-30T19:55:10+5:30
संसद में बोलते हुए ठाकुर ने कहा, "जिसकी जाति नहीं पता, वह जनगणना की बात कर रहा है।" हालांकि यह कहते हुए उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया।

'जिसकी जात का पता नहीं...': जातीय जनगणना को लेकर राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का परोक्ष हमला, संसद में हंगामा, देखें VIDEO
नई दिल्ली: मंगलवार को लोकसभा में उस समय भारी हंगामा हो गया, जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने जाति जनगणना के मुद्दे पर सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया। संसद में बोलते हुए ठाकुर ने कहा, "जिसकी जाति नहीं पता, वह जनगणना की बात कर रहा है।" हालांकि यह कहते हुए उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया। लेकिन इस पर राहुल ने ठाकुर के भाषण को बीच में ही रोकते हुए कहा, "आप जितना चाहें मेरा अपमान कर सकते हैं, लेकिन आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि हम संसद में जाति जनगणना विधेयक पारित करवाएंगे।" उन्होंने ठाकुर पर लोकसभा में उनका ‘अपमान और गाली’ देने का आरोप लगाया।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने मंगलवार को संसद में यूपीए 1 और 2 के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों को गिनाया और विपक्ष के नेता राहुल गांधी से पूछा कि हलवा मीठा था या फीका? संसद में एनडीए सहयोगी दलों की ओर से 'कांग्रेस, कांग्रेस' के नारे के बीच ठाकुर ने पूछा, 'बोफोर्स, नेशनल हेराल्ड, अगस्ता वेस्टलैंड, 2जी, कॉमनवेल्थ, कोयला, चारा और यूरिया घोटालों का हलवा किसने खाया?'
Why so much Chaos over Census? Let it be ! pic.twitter.com/1pPpbvOk62
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) July 30, 2024
Anurag Thakur:
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) July 30, 2024
"Who ate the Halwa of Bofors, Antrix Devas, National Herald, Submarine, Augusta Westland, 2G, Commonwealth, Coal, Valmiki, Fodder & Urea SCAMs?"🔥
~ Entire house was chanting CONGRESS after every Scam. ABSOLUTE CINEMA👌 pic.twitter.com/69fK30zjJv
राहुल और ठाकुर के बीच टकराव ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया था कि उसने आम आदमी को महाभारत में अभिमन्यु को मारने के लिए बनाई गई युद्ध संरचना ‘चक्रव्यूह’ में फंसा दिया है।
इससे पहले सोमवार को, महाभारत से समानताएं दर्शाते हुए, राहुल गांधी ने केंद्रीय बजट को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया और कहा कि देश में भय का माहौल है, उन्होंने कहा कि देश अब भाजपा के प्रतीक कमल के चक्रव्यूह में फंस गया है।
विपक्ष के नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो चक्रव्यूह बनाया है, उससे करोड़ों लोगों को नुकसान हो रहा है। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू हुआ है और तय कार्यक्रम के अनुसार 12 अगस्त को समाप्त होगा।