जींद : दो किलोग्राम चरस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 6, 2021 23:34 IST2021-07-06T23:34:04+5:302021-07-06T23:34:04+5:30

जींद : दो किलोग्राम चरस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
जींद (हरियाणा), छह जुलाई जिला पुलिस के सीआइए स्टाफ ने नरवाना रोड फ्लाइओवर के निकट पास से बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.9 किलोग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीआइए स्टाफ ने गांव खरकबूरा निवासी सत्यवान और गांव करसिंधू निवासी राममेहर को गिरफ्तार कर उनके पास से मादक पदार्थ बरामद किया।
सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि सीआइए स्टाफ कर्मियों ने दो लोगों को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।