जींद : भगोड़ा अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार, वर्दी फाड़ी

By भाषा | Updated: June 27, 2021 23:54 IST2021-06-27T23:54:28+5:302021-06-27T23:54:28+5:30

Jind: Police team going to catch fugitive criminal misbehaved, uniform torn | जींद : भगोड़ा अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार, वर्दी फाड़ी

जींद : भगोड़ा अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार, वर्दी फाड़ी

जींद (हरियाणा), 27 जून जिले के कंडेला गांव में भगोड़ा अपराधी को पकड़ने गए पुलिस बल के साथ स्थानीय लोगों ने ना सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि एक पुलिसकर्मी के कंधे पर दांत काटा और उनकी वर्दी फाड़ दी।

सदर थाना पुलिस ने पुलिसकर्मी की शिकायत पर दंपत्ति के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीओ स्टाफ के प्रभारी जयपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव कंडेला निवासी हरीश को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। प्राप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर शाम पुलिस बल उसे गिरफ्तार करने पहुंचा। कार्रवाई के दौरान हरीश के माता-पिता पुलिसकर्मियों से उलझ गए और हाथापाई पर उतर आए। उसकी मां ने एएसआई के कंधे को दांत से काट लिया जबकि धक्का-मुक्की में एक अन्य पुलिसकर्मी की वर्दी फट गयी। हालांकि पुलिस टीत हरीश को गिरफ्तार करने में सफल रही।

सदर थाना पुलिस ने जयपाल की शिकायत पर हरीश के माता-पिता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jind: Police team going to catch fugitive criminal misbehaved, uniform torn

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे