राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर जिग्नेश मेवाणी ने साधी चुप्पी

By भाषा | Published: December 30, 2018 03:00 AM2018-12-30T03:00:23+5:302018-12-30T03:00:42+5:30

गुजरात के निर्दलीय विधायक से जब पूछा गया कि अगले साल के लोकसभा चुनावों में वह किसको समर्थन देंगे तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मेरा समर्थन लोगों के लिए होगा, गरीब से गरीब, किसानों और श्रमिकों के लिए होगा।” 

Jignesh Mewani silence for Rahul Gandhi was made the prime ministerial candidate | राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर जिग्नेश मेवाणी ने साधी चुप्पी

राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर जिग्नेश मेवाणी ने साधी चुप्पी

दलित अधिकार कार्यकर्ता जिग्नेश मेवाणी ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के संबंध में शनिवार को पूछे गए एक सवाल को टाल दिया।

द्रमुक ने विपक्ष की ओर से राहुल को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाने की वकालत की थी । इसी को लेकर मेवाणी का पक्ष जानने की कोशिश की गई थी।

गुजरात के निर्दलीय विधायक से जब पूछा गया कि अगले साल के लोकसभा चुनावों में वह किसको समर्थन देंगे तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मेरा समर्थन लोगों के लिए होगा, गरीब से गरीब, किसानों और श्रमिकों के लिए होगा।” 

गुजरात के यह कार्यकर्ता यहां प्रख्यात फिल्म निर्देशक पीए रंजीत द्वारा समन्वित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।

प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर खास तौर पर उनकी राय पूछे जाने पर विधायक ने सीधा उत्तर न देते हुए कहा, “हां, हां हमें दो करोड़ रोजगार मिलना चाहिए और किसानों द्वारा आत्महत्या नहीं की जानी चाहिए।” 

कांग्रेस को उनके समर्थन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने दोहराया, “मेरा समर्थन भारत की जनता को है..मैं आंबेडकर...फूले का समर्थन करता हूं।” 

Web Title: Jignesh Mewani silence for Rahul Gandhi was made the prime ministerial candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे