जिग्नेश मेवानी ने हार्दिक पटेल पर कसा तंज, कहा- सम्मानजनक होना चाहिए था पार्टी छोड़ने का तरीका

By मनाली रस्तोगी | Published: May 20, 2022 04:53 PM2022-05-20T16:53:22+5:302022-05-20T16:54:53+5:30

जिग्नेश मेवानी ने कहा कि पार्टी से मतभेद हो सकते हैं लेकिन (पटेल के लिए) यह कहना अनुचित है कि कांग्रेस गुजरात विरोधी या भारत विरोधी है। भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के प्रति आपका जो स्नेह विकसित हुआ है, वह दर्शाता है कि आप कहीं न कहीं वैचारिक मोर्चे पर शामिल हैं।

Jignesh Mevani criticises Hardik Patel for ungraceful exit from Congress | जिग्नेश मेवानी ने हार्दिक पटेल पर कसा तंज, कहा- सम्मानजनक होना चाहिए था पार्टी छोड़ने का तरीका

जिग्नेश मेवानी ने हार्दिक पटेल पर कसा तंज, कहा- सम्मानजनक होना चाहिए था पार्टी छोड़ने का तरीका

Highlightsजिग्नेश मेवानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पटेल को पूरा समर्थन दिया, जिससे वे गुजरात के कार्यकारी अध्यक्ष बन गए।हार्दिक पटेल कई राज्यों में कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी थे जहां कांग्रेस ने हाल ही में चुनाव लड़ा था। 

अहमदाबाद: गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल के पार्टी से बाहर निकलने के लिए उन पर निशाना साधा। यही नहीं उन्होंने कांग्रेस व पार्टी के नेताओं के बारे में बुरा-भला बोलने के लिए पटेल की आलोचना भी की। बता दें कि काफी समय से कांग्रेस का समर्थन करते आ रहे मेवानी के 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आधिकारिक रूप से पार्टी में शामिल होने की उम्मीद है। 

वहीं, मीडिया से मुखातिब होते हुए जिग्नेश मेवानी ने कहा कि पार्टी से मतभेद हो सकते हैं लेकिन (पटेल के लिए) यह कहना अनुचित है कि कांग्रेस गुजरात विरोधी या भारत विरोधी है। भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के प्रति आपका जो स्नेह विकसित हुआ है, वह दर्शाता है कि आप कहीं न कहीं वैचारिक मोर्चे पर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पटेल को पूरा समर्थन दिया, जिससे वे गुजरात के कार्यकारी अध्यक्ष बन गए। यही नहीं, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कई राज्यों में कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी थे जहां कांग्रेस ने हाल ही में चुनाव लड़ा था। 

वहीं, पटेल पर बात करते हुए मेवानी ने कहा कि उनका पार्टी छोड़ने का तरीका सम्मानजनक होना चाहिए था, ऐसा तो बिल्कुल नहीं। कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को टक्कर देने के लिए मेवानी, पटेल और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर का गठबंधन बनाया था। ठाकोर ने 2019 में पार्टी छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए। उसी वर्ष वह राधनपुर सीट के लिए उपचुनाव हार गए, जिसे उन्होंने 2017 में जीता था। माना जा रहा है कि हार्दिक पटेल इस साल के अंत में गुजरात चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। 

Web Title: Jignesh Mevani criticises Hardik Patel for ungraceful exit from Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे