झारखंड : सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत
By भाषा | Updated: March 4, 2021 00:20 IST2021-03-04T00:20:52+5:302021-03-04T00:20:52+5:30

झारखंड : सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत
बोकारो (झारखंड), तीन मार्च जिला मुख्यालय के बालीडीह थाना क्षेत्र में महिला पॉलिटेक्निक के पास तेज रफ्तार स्कूटी और कार की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार तीन लोगों में से दो की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजीव कुमार (15) और श्रीला जेना के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल युवक को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों चास थाना क्षेत्र के कुँवर सिंह कॉलोनी के रहनेवाले हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की वजह तेज रफ्तार थी लेकिन मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।