झारखंड: आडवाणी की सुरक्षा में तैनात कमांडो समेत दो की दुर्घटना में मौत
By भाषा | Updated: November 6, 2021 01:01 IST2021-11-06T01:01:04+5:302021-11-06T01:01:04+5:30

झारखंड: आडवाणी की सुरक्षा में तैनात कमांडो समेत दो की दुर्घटना में मौत
चाईबासा, पांच नवंबर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा में तैनात कमांडो पोरेस बिरूली और उनके मामा के बेटे राजा तियू की बृहस्पतिवार रात एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एनएसजी के जवान पोरेस बिरूली बृहस्पतिवार शाम को ही छुट्टी पर घर आए थे। घर में कुछ देर रहने के बाद अपने मामा के बेटे राजा तियू के साथ मोटरसाइकिल पर घूमने के लिए शहर में निकले थे।
उन्होंने बताया कि रात में करीब 10 बजे घर लौटते समय चाईबासा और टाटा मुख्य मार्ग पर बने ओवरब्रिज पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवारों की घटनास्थल पर मौत हो गई।
बिरूली झीकपानी के सोनापोसी गांव के रहने वाले थे। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।