झारखंड: सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत
By भाषा | Updated: January 2, 2021 21:32 IST2021-01-02T21:32:11+5:302021-01-02T21:32:11+5:30

झारखंड: सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत
गुमला, दो जनवरी झारखंड के गुमला जिले के भरनो थाना अंतर्गत परवल जाने वाले मार्ग पर पडकीटोली गांव के पास बीती रात मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान बबलू उरांव (26), चरवा उरांव (27) और प्रवीण उरांव (25) के रूप में हुई है। सभी मृतक भरनो टेंटगाटोली गांव के रहने वाले थे।
पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।