झारखंड: चक्रधरपुर में चौक का नाम नाथूराम गोडसे रखने की मांग पर मचा बवाल, जांच में जुटा प्रशासन

By एस पी सिन्हा | Published: May 22, 2019 02:56 PM2019-05-22T14:56:40+5:302019-05-22T14:56:40+5:30

गिरिराज सेना के संरक्षक कमलदेव गिरी सहित पंडित हाता और झुमका मोहल्ला के प्रतिनिधियों ने कार्यपालक से मुलाकात कर आवेदन सौंपा है. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा की आवेदन प्राप्त हुआ है.

Jharkhand: name of the Chowk named Nathuram Godse is on the demand of placing | झारखंड: चक्रधरपुर में चौक का नाम नाथूराम गोडसे रखने की मांग पर मचा बवाल, जांच में जुटा प्रशासन

झारखंड: चक्रधरपुर में चौक का नाम नाथूराम गोडसे रखने की मांग पर मचा बवाल, जांच में जुटा प्रशासन

राष्ट्रपित महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के नाम पर आज चाहे जितना भी हंगामा मचा हुआ हो और इसी मामले में भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर विवादों के घेरे में आ गई हों. लेकिन झारखंड के चक्रधरपुर में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के नाम पर चौक बनाने की मांग कर सनसनी फैला दी है.

हालांकि पहले इस मामले ने तूल तो जरूर पकड़ा, लेकिन बाद में पंडित हाता और झुमका मोहल्ला वासियों ने एक संयुक्त आवेदन नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा को देकर इसकी मांग की है. 

अपने दिये गये आवेदन में मोहल्लेवासियों ने स्वेच्छा से अपने मोहल्ले के संतोषी मंदिर के पास स्थित चौक को नाथूराम गोडसे के नाम पर रखने की सहमती दी है. सभी ने आवेदन पर अपना सामूहिक हस्ताक्षर भी किया है. 

वहीं, गिरिराज सेना के संरक्षक कमलदेव गिरी सहित पंडित हाता और झुमका मोहल्ला के प्रतिनिधियों ने कार्यपालक से मुलाकात कर आवेदन सौंपा है. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा की आवेदन प्राप्त हुआ है. अब इसमें जांच की जाएगी. अगर इस नाम से स्थानीय लोगों को आपत्ति नहीं है तो प्रशासन भी इसकी स्वीकृति दे सकती है. 

अब अगर प्रशासन ने इसकी स्वीकृति दे दी तो झारखंड के चक्रधरपुर में चौक का नाम नाथूराम गोडसे के नाम पर अंकित होगा, जो देश में शायद यह पहला होगा.
 

Web Title: Jharkhand: name of the Chowk named Nathuram Godse is on the demand of placing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे