झारखंड: पढ़ाई के लिए नाबालिग लड़की ने शादी से किया इनकार, लड़के वाले को खुद किया फोन, जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

By दीप्ती कुमारी | Published: July 4, 2021 03:34 PM2021-07-04T15:34:47+5:302021-07-04T22:00:51+5:30

झारखंड के कोडरमा के मधुबन गांव की रहने वाली राधा ने एक मिसाल पेश की है। नाबालिग राधा ने न केवल शादी के लिए अपने माता-पिता का विरोध किया बल्कि लड़के वालों को भी कॉल करके शादी से इंकार कर दिया ।

jharkhand i want to study and i will not get married the minor called the boys family and said about not to marry | झारखंड: पढ़ाई के लिए नाबालिग लड़की ने शादी से किया इनकार, लड़के वाले को खुद किया फोन, जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsझारखंड के मधुबन गांव की राधा ने पढ़ाई के लिए शादी से किया इंकार लड़के वालों को कॉल कर कहा- मैं पढ़ना चाहती हूं और शादी नहीं करूंगी डीसी रमेश घापेल ने राधा को किया सम्मानित

रांची:  झारखंड की राधा ने अपनी पढ़ाई जारी रखने  के लिए लड़के वालों को खुद कॉल कर शादी से इंकार कर दिया । उसने अपने माता-पिता के निर्णय का विरोध किया और लड़के वालों को कॉल कर कहा- मैं पढ़ना चाहती हूं और यह शादी नहीं करना चाहती हूं । कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड के टिकैत टोला मधुबन की रहने वाली राधा अपने भविष्य के लिए उच्च शिक्षा हासिल करना चाहती है और इसलिए उसने अपने बाल विवाह का विरोध किया । 

राधा के साहस और पढ़ाई के प्रति उसकी लगन को देखकर डीसी रमेश घोलप स्वयं बच्ची से मिलने उसके गांव पहुंच गए । वहीं डीसी ने बच्ची को स्पॉन्सरशिप योजना और सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ देकर उसे सम्मानित किया। डीसी ने कहा कि डोमचांच प्रखंड के टिकट टोला मधुबन की राधा ने खुद ही शादी के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुए विरोध दर्ज किया जो काबिले तारीफ है । राधा से मिलकर उसे सम्मानित करते हुए स्पॉन्सरशिप में  सरकार की योजनाओं से जोड़ते हुए शुभकामनाएं दी ।

उन्होंने कहा कि राधा को स्पॉन्सरशिप इस स्कीम के तहत प्रति माह 2000 रुपए सुकन्या योजना के अंतर्गत भी 10000 रुपए  देने का निर्देश दिया गया है। पिताजी को  वृद्धा पेंशन स्वीकृति पत्र दिया । राधा को ब्रांड एंबेसडर बनाकर बाल विवाह के खिलाफ एनजीओ के साथ मिलकर जागरूकता लाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है। 

डीसी से बातचीत के दौरान राधा ने बताया कि वह बड़ी होकर एक शिक्षिका बनना चाहती है । डीसी ने राधा को अपने लक्ष्य प्राप्ति  और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकती है।
 

Web Title: jharkhand i want to study and i will not get married the minor called the boys family and said about not to marry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे