Jharkhand Excise Department: नौकरी ने ली जान?, 14 अभ्यर्थियों की मौत!, 583 पद और 500000 आवेदन, दौड़ में 300 बेहोश, जानें कारण

By एस पी सिन्हा | Published: September 14, 2024 05:36 PM2024-09-14T17:36:48+5:302024-09-14T17:37:36+5:30

Jharkhand Excise Department: बहाली दौड़ के दौरान पलामू में अब तक सबसे ज्यादा पांच युवाओं की मौत हुई है। हजारीबाग, रांची, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम और साहिबगंज में दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों की जान गई है।

Jharkhand Excise Department Job took life 14 candidates died 583 posts 500000 applications 300 fainted in race know | Jharkhand Excise Department: नौकरी ने ली जान?, 14 अभ्यर्थियों की मौत!, 583 पद और 500000 आवेदन, दौड़ में 300 बेहोश, जानें कारण

file photo

HighlightsJharkhand Excise Department: 10 सितंबर से फिर दौड़ शुरू कराई गई।Jharkhand Excise Department: 22 अगस्त से दौड़ प्रतियोगिता कराई जा रही है।Jharkhand Excise Department: सिपाही के 583 पदों पर बहाली हो रही है।

रांचीः झारखंड उत्पाद विभाग में सिपाही की बहाली के लिए चल रही दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी एक और अभ्यर्थी की मौत हो गई। मृतक जमशेदपुर के बर्मामाइंस का रहने वाला मुरामुल्ला सूर्या उर्फ बाला है। वह रांची में 12 सितंबर को बहाली प्रक्रिया के दौरान दौड़ लगाते हुए बेहोश हो गया था। इसके बाद उसे रांची रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही सिपाही नियुक्ति की दौड़ के दौरान जान गंवाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

बता दें कि राज्य में उत्पाद विभाग में सिपाही के 583 पदों पर बहाली हो रही है। इसके लिए राज्य के 5 लाख से भी ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। इनमें स्नातक, स्नातकोत्तर और अन्य उच्च डिग्रीधारी युवा भी शामिल हो रहे हैं। जबकि इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास का ही है। नियुक्ति के लिए शारीरिक परीक्षा के तहत अलग-अलग जिले में बीते 22 अगस्त से दौड़ प्रतियोगिता कराई जा रही है।

इसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए एक घंटे में 10 किलोमीटर और महिलाओं लिए 40 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी करने की शर्त रखी गई है। यह कठिन दौड़ पूरी करने में अब तक 300 से भी ज्यादा अभ्यर्थी बेहोश हुए हैं। सरकार ने अभ्यर्थियों की मौत और बेहोश होने की घटनाओं को देखते हुए नियुक्ति प्रक्रिया पांच दिनों तक स्थगित कर दी थी।

बाद में नियमों में थोड़ी तब्दीली के साथ 10 सितंबर से फिर दौड़ शुरू कराई गई। बहाली की दौड़ के दौरान पलामू में अब तक सबसे ज्यादा पांच युवाओं की मौत हुई है। इसके अलावा हजारीबाग, रांची, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम और साहिबगंज में दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों की जान गई है।

हालांकि इन मौतों के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना काल में लिए वैक्सीन को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वैक्सीन से लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर हो गया। जिसके कारण बड़ी संख्या में युवाओं की मौत हो रही है।

Web Title: Jharkhand Excise Department Job took life 14 candidates died 583 posts 500000 applications 300 fainted in race know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे