झारखंड चुनाव: बीजेपी से नहीं बन रही बात, आजसू ने जारी की 6 उम्मीदवारों की एक और सूची

By भाषा | Published: November 16, 2019 10:03 AM2019-11-16T10:03:23+5:302019-11-16T10:03:23+5:30

आजसू ने जिन छह उम्मीदवारों की सूची जारी की, उनमें मंझगांव से नन्दलाल बिरुवा, मांडर से हेमलता उरांव, पोटका से बुलूरानी सिंह, ईचागढ़ से हरेलाल महतो, हटिया से भरतकाशी साहू और घाटशिला से प्रदीप बालमुचू शामिल हैं।

Jharkhand election AJSU released another list of 6 candidates as alliance with BJP is not decided | झारखंड चुनाव: बीजेपी से नहीं बन रही बात, आजसू ने जारी की 6 उम्मीदवारों की एक और सूची

आजसू ने जारी की उम्मीदवारों की एक ओर सूची (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड चुनाव के तहत आजसू ने 6 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कीकुल 19 उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की घोषणा कर चुका है आजसू

झारखंड में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की सहयोगी रही आल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने छह उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की है जिसे मिलाकर राज्य में अब आगामी चुनावों में उसने कुल 19 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है।

आजसू ने शुक्रवार को जिन छह उम्मीदवारों की सूची जारी की, उनमें मंझगांव से नन्दलाल बिरुवा, मांडर से हेमलता उरांव, पोटका से बुलूरानी सिंह, ईचागढ़ से हरेलाल महतो, हटिया से भरतकाशी साहू और घाटशिला से प्रदीप बालमुचू शामिल हैं। इससे पहले आजसू 13 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है।

भाजपा के साथ चुनावों के लिए अब तक गठबंधन न होने पाने के चलते आजसू ने शुक्रवार को दूसरी सूची जारी की। आजसू इन चुनावों में भाजपा से 81 सीटों में से कम से कम 17 सीटों की लगातार मांग करती रही है लेकिन भाजपा उसे सिर्फ नौ सीटें देने की इच्छा जता चुकी है जिसके चलते दोनों पार्टियां अब तक एक साथ नहीं आ सकी हैं।

Web Title: Jharkhand election AJSU released another list of 6 candidates as alliance with BJP is not decided

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे