Jharkhand Polls 2024: बांग्लादेशी घुसपैठिये नौकरियां हड़प रहे हैं, झारखंड की बेटियों से शादी कर रहे हैं?, झारखंड में गरजे अमित शाह

By एस पी सिन्हा | Published: November 9, 2024 03:18 PM2024-11-09T15:18:03+5:302024-11-09T15:19:03+5:30

Jharkhand Election 2024: अमित शाह ने झारखंड की एक रैली में कहा कि झामुमो नीत सत्तारूढ़ गठबंधन मनरेगा, जमीन, खनन और शराब घोटालों के लिए जिम्मेदार है तथा वह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेजा गया मुफ्त राशन खा गया।

Jharkhand Election 2024 polls chunav vidhan shabha Amit Shah roared Bangladeshi infiltrators grabbing jobs marrying Jharkhand's daughters see video | Jharkhand Polls 2024: बांग्लादेशी घुसपैठिये नौकरियां हड़प रहे हैं, झारखंड की बेटियों से शादी कर रहे हैं?, झारखंड में गरजे अमित शाह

photo-ani

Highlightsदिसंबर 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।कांग्रेस ने कश्मीर को आतंकवाद का केंद्र बना दिया था।नेता लाल चौक पर जाने से डरते थे।

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है। इससे पहले सभी सियासी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। शनिवार को भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने गठबंधन के लिए वोट मांगने मैदान में उतरे। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने महागठबंधन के मोर्चा संभाला तो दूसरी ओर एनडीए की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनाव प्रचार में अपना दमखम दिखाया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलामू जिले के छतरपुर में झामुमो के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले साफ कर दिया कि किसी भी कीमत पर अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा।

   

अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने संविधान का मजाक बनाकर रख दिया है। राहुल गांधी हाथ में संविधान पकड़कर लहराते हैं, दो दिन पहले उनकी पोल खुल गई। उसमें कोरे कागज थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संविधान का मखौल न उड़ाएं। यह आस्था और विश्वास का सवाल है।

आपने नकली संविधान लहराकर बाबा साहेब आंबेडकर और संविधान सभा का अपमान किया। अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को मुस्लिम संगठनों के लोगों ने एक पत्र सौंपकर 10 फीसदी आरक्षण देने की मांग की। इस पर कांग्रेस पार्टी के नेता ने उनसे कहा कि हम आपकी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी, आपके मन में जो भी षड्यंत्र चल रहा हो।

एक बात कान खोलकर सुन लो कि जब तक भाजपा है, तब तक अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा। अमित शाह ने कांग्रेस को पिछड़ा विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस जब-जब शासन में आई पिछड़ों के साथ अन्याय किया। 1950 में काका कालेलकर कमीशन बना, जिसकी रिपोर्ट कांग्रेस सरकारों ने रद्द कर दी। पिछड़ों को आरक्षण देने के लिए मंडल कमीशन बना।

लेकिन इंदिरा और राजीव गांधी ने इसे भी वर्षों तक टालकर रखा। 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो पिछड़ा वर्ग कमीशन को संवैधानिक दर्जा मिला। जिससे केंद्र की सभी नौकरियों व परीक्षाओं में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मुसलमानों को झारखंड में आरक्षण दिया जाता है, तो किसका आरक्षण कम होगा?

इसके लिए पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासियों के आरक्षण में कटौती होगी। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस वाले दलितों, पिछड़ा वर्ग और आदिवासियों का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। हम इसको नहीं होने देंगे। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ आरक्षण और संविधान की बात करती है। मैं बताना चाहता हूं कि हमारे संविधान में कहीं भी धर्म के आधार पर आरक्षण का स्थान नहीं है।

संविधान में लिखा है कि किसी धर्म विशेष को कभी आरक्षण नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सांसद के घर से 300 करोड़ से ज्यादा रुपये पकड़े गए। जिसे गिनने के लिए आईं मशीनें तक थक गईं। यह रुपया आपका है। झारखंड के युवाओं व गरीबों का है, जिसे कांग्रेसी खा गए। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आप जो घुसपैठ होने देते हों वो वोटबैंक के लिए होने देते हो। आपकी नौकरी घुसपैठिए खा रहे हैं। रोटी-माटी और बेटी तीनों की सुरक्षा भाजपा करेगी।

Web Title: Jharkhand Election 2024 polls chunav vidhan shabha Amit Shah roared Bangladeshi infiltrators grabbing jobs marrying Jharkhand's daughters see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे