झारखंड: गढ़वा में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: September 12, 2019 07:40 PM2019-09-12T19:40:28+5:302019-09-12T19:40:28+5:30

मजदूर खेत में काम कर रहे थे, तभी बारिश होने लगी। मजदूरों ने बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे शरण लगी लेकिन आकाशीय बिजली वहां मौत बनकर गिर पड़ी।

Jharkhand: Eight people dead, two critical due to lightning strikes | झारखंड: गढ़वा में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड के गढ़वा में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई।खेत में काम कर रहे थे मजदूर कि तभी बारिश शुरू हो गई, उन्होंने पेड़ की शरण ली लेकिन आकाशीय बिजली गिरने उनकी मौत हो गई।

झारखंड के गढ़वा जिले के मझियांव थानाक्षेत्र के लोहागारा-लाहरपुरवा गांव में घटी एक दर्दनाक घटना में वज्रपात से 8 मजदूरों की मौत हो गई. ये लोग खेत में काम कर रहे थे. उसी दौरान ठनका गिरने से ये हादसा सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत में काम करने के दौरान बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए मजदूर पेड़ के नीचे बैठे थे. इसी दौरान पेड़ पर वज्रपात गिरा. मृतकों में श्रवण चौधरी का पुत्र कृष्णा चौधरी (15), मुरारी पटवा का पुत्र अंतु पटवा (16), राजेश चौधरी का पुत्र शुभम कुमार (20), बाबूलाल चौधरी का पुत्र पवन चौधरी (18), रमेश चौधरी का पुत्र संजय चौधरी (16), श्रवण चौधरी का पुत्र सोनू चौधरी (18), उपेंद्र चौधरी का पुत्र राजू चौधरी (15) एवं गोपाल चौधरी का पुत्र सुनील कुमार चौधरी (24) शामिल हैं.

सभी लोहागारा गांव के रहने वाले थे. जबकि दो घायलों का गढ़वा के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना से पूरे नगर पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई. लोग अस्पताल की ओर दौड़ पडे. इस दौरान अस्पताल में घायल लोगों को देखने वालों का तांता लग गया. अस्पताल में चारों तरफ मृतकों के परिजनों की भीड़ जुट गई. 

इधर, एसडीओ डॉ प्रशांत प्रमोद ने कहा कि घायलों के इलाज की अस्पताल में पूरी व्यवस्था की गयी है. डॉ की टीम घायलों का इलाज करने में लगी है. आठ लोगों की मौत हुई है और दो लोग घायल हैं. उन्होंने बताया कि सभी लोग महुआ पेड़ के नीचे बैठे हुए थे, जबकि वहीं बंधी हुई गाय को कुछ नहीं हुआ. एसडीओ ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुरूप सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जायेगा. वहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि पीडित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाये. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है.

बताया जाता है कि आज 12:30 बजे मौसम विभाग के बुलेटिन में जिला में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई थी. शाम को 3:20 बजे जारी एक और तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की गई है, जिसमें कहा गया कि गढ़वा, पलामू के अलावा पाकुर, दुमका, साहेबगंज और गोड्डा में मेघ गर्जन के साथ वर्षा और वज्रपात की संभावना है.

Web Title: Jharkhand: Eight people dead, two critical due to lightning strikes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे