झारखंड: महिला कैदी और उसके नवजात शिशु की मौत

By भाषा | Updated: November 23, 2021 23:30 IST2021-11-23T23:30:45+5:302021-11-23T23:30:45+5:30

Jharkhand: Death of a female prisoner and her newborn baby | झारखंड: महिला कैदी और उसके नवजात शिशु की मौत

झारखंड: महिला कैदी और उसके नवजात शिशु की मौत

मेदिनीनगर, 23 नवंबर झारखंड के मेदिनीनगर में मंगलवार शाम केंद्रीय कारा की एक महिला कैदी और उसके नवजात शिशु की प्रसव के बाद मौत हो गई। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है।

सूत्रों के अनुसार, महिला कैदी को प्रसव पीड़ा के बाद रविवार को मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसके पेट में ही शिशु की मौत हो गई थी और मंगलवार को 28 घंटे के बाद महिला कैदी की भी मौत हो गई।

केंद्रीय कारा के अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने महिला कैदी कालो देवी (30) की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि उसे कारा चिकित्सक की सलाह पर प्रसव के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने मृत शिशु को जन्म दिया।

उन्होंने बताया कि महिला और उसका पति सामजीत उरांव हत्या के एक मामले में गत मार्च माह से बंदी थे। महिला जब जेल आयी तब वह गर्भवती थी।

उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर महिला के पिता बृज उरांव को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: Death of a female prisoner and her newborn baby

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे