सीएम हेमंत सोरेन बोले- संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 26, 2022 07:14 AM2022-08-26T07:14:34+5:302022-08-26T07:17:48+5:30

आपको बता दें कि झारखंड के मौजूदा हालात पर बोलते हुए सांसद विजय कुमार हंसदा के एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट को सीएम सोरेन ने रीट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा है, "झारखंड की सरकार को अस्थिर करने की साजिश चल रही है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में जो काम हो रहे हैं, वो इन शक्तियों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है।"

Jharkhand CM Hemant Soren said you will buy constitutional institutions how will you purchase public support | सीएम हेमंत सोरेन बोले- संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे?

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsझारखंड में अपनी सरकार गिरने की आशंकाओं को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है। सीएम सोरेन ने ट्वीट कर केन्द्र सरकार को निशाना साधा है। राज्य में सही से काम करने को लेकर भी सीएम सोरेन ने ट्वीट किया है।

रांची: खनन पट्टा मामले में घिरे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परोक्ष रूप से केन्द्र पर निशाना साधा है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा है कि ‘संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे?’’ 

झारखंड में अपनी सरकार गिरने की आशंकाओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए कहा है कि वे पहले भी झारखंड के लिए काम करते थे और आगे भी करते रहेंगे। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने क्या कहा है 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल के दौरान खुद के नाम से रांची में खनन पट्टा आवंटित कराने के मामले में उनकी विधानसभा सदस्यता को लेकर निर्वाचन आयोग की राय झारखंड के राजभवन पहुंचने के बाद अपनी सरकार गिरने की आशंकाओं के बीच एक के बाद एक ट्वीट किए जिनमें उन्होंने कहा, ‘‘हमने राज्य में कल भी काम किया था और आज भी कर रहे हैं, "संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे?"

पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त मूल वेतन देने पर क्या बोले सीएम सोरेन

दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री ने बुधवार की अपने मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के पुलिसकर्मियों को एक माह का अतिरिक्त मूल वेतन देने के फैसले और उसके बाद पुलिसकर्मियों में व्याप्त खुशी का जिक्र करते हुए कहा, "झारखण्ड के हमारे हजारों मेहनती पुलिसकर्मियों का यह स्नेह और यहां की जनता का समर्थन ही मेरी ताकत है। हैं तैयार हम! जय झारखण्ड!"

सीएम सोरेन ने सांसद विजय कुमार हंसदा के ट्वीट को किया रीट्वीट 

मुख्यमंत्री सोरेन ने अपने लोकसभा सांसद विजय कुमार हंसदा के एक ट्वीट को रीट्वीट किया, "झारखंड की सरकार को अस्थिर करने की साजिश चल रही है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में जो काम हो रहे हैं, वो इन शक्तियों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। राज्य में हम जनता की सेवा करते रहेंगे। इनकी हर साजिश बेनकाब होगी। झामुमो झारखंड के विकास के लिए काम करती रहेगी।" 

पार्टी के पास है अन्य विकल्प खुले

इससे पूर्व उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी दावा किया कि राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता का आशीर्वाद उसके साथ है। साथ ही उसने यह भी कहा कि चुनाव आयोग की ओर से कोई भी निर्णय आता है, वह कोई अंतिम निर्णय नहीं होगा क्योंकि पार्टी के अन्य विकल्प भी खुले हुए हैं। 

आपको बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज यहां पार्टी कार्यालय पर एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। 

Web Title: Jharkhand CM Hemant Soren said you will buy constitutional institutions how will you purchase public support

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे