झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं देंगे इस्तीफा, विधायक दल बैठक में कर दिया स्पष्ट

By एस पी सिन्हा | Published: January 3, 2024 07:34 PM2024-01-03T19:34:00+5:302024-01-03T19:35:40+5:30

बैठक में शामिल विधायकों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कर दिया कि वे लोग(विधायक) सोशल मीडिया और अखबारों पर ध्यान न दें। मैं किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं दे रहा हूं।

Jharkhand Chief Minister Hemant Soren will not resign made it clear in the MLA party meeting | झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं देंगे इस्तीफा, विधायक दल बैठक में कर दिया स्पष्ट

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Highlightsझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं देंगे इस्तीफाविधायक दल बैठक में कर दिया स्पष्टसरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी

रांची: झारखंड में जारी सियासी गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री आवास में गठबंधन दलों के विधायकों की बैठक हुई। करीब 45 मिनट चली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। 

सूत्रों के अनुसार बैठक में शामिल विधायकों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कर दिया कि वे लोग(विधायक) सोशल मीडिया और अखबारों पर ध्यान न दें। मैं किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं दे रहा हूं। इस बात की पुष्टि झामुमो सांसद महुआ मांझी ने बैठक से बाहर आकर कहा कि मुख्यमंत्री किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देने जा रहे हैं और यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। 

उधर झारखंड में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी ईडी के द्वारा सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है। जांच एजेंसी ईडी द्वारा एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है। 

ईडी की छापेमारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार पिंटू कुमार के रांची स्थित ठिकानों, आईएएस अधिकारी और साहेबगंज के डीसी रामनिवास यादव जो कि मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं, आर्किटेक्ट विनोद कुमार, साहेबगंज के खोडानिया बंधु, पूर्व विधायक पप्पू यादव के देवघर स्थित ठिकानों पर, डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग समेत अन्य ठिकानों, अभय सरावगी के कोलकाता और अवधेश कुमार के ठिकानों पर की ईडी की कार्रवाई जारी है। साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में ईडी की टीम ने बुधवार की सुबह दर्जन भर ठिकानों पर एक साथ छापामारी की। यह ठिकाने राजस्थान, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हैं।

Web Title: Jharkhand Chief Minister Hemant Soren will not resign made it clear in the MLA party meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे