झारखंड : कोडरमा एवं हजारीबाग में ब्लैक फंगस के मामले

By भाषा | Updated: May 25, 2021 00:51 IST2021-05-25T00:51:26+5:302021-05-25T00:51:26+5:30

Jharkhand: Black fungus cases in Koderma and Hazaribagh | झारखंड : कोडरमा एवं हजारीबाग में ब्लैक फंगस के मामले

झारखंड : कोडरमा एवं हजारीबाग में ब्लैक फंगस के मामले

कोडरमा/हजारीबाग (झारखंड), 24 मई कोडरमा एवं हजारीबाग जिलों में पोस्ट कोविड-19 जटिलताओं में शामिल ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं।

कोडरमा में झुमरीतिलैया बाईपास के समीप रहने वाले 30 वर्षीय युवक के ब्लैक फंगस से संक्रमित होने के बाद उसे रांची स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने संक्रमण की पुष्टि कर उसकी सर्जरी की बात कही है।

युवक के बड़े भाई के अनुसार नाक से काला खून आने के बाद उसे पहले तिलैया के एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया था। वहां शुरुआती राहत के बाद मरीज को जबड़े में दर्द, मुंह एवं बांयी आंख में सूजन होने लगी। जिसके बाद उसे तिलैया के ही एक अन्य निजी अस्पताल में ले जाया गया। करीब पांच दिन बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे रांची ले जाने की सलाह दी।

युवक को 19 मई को रांची स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां डॉक्अरों ने जांच में उसके ब्लैक फंगस से संक्रमित होने की पुष्टि की।

कोडरमा में ब्लैक फंगस का मामला सामने आने के संबंध में जिले के सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि कुछ दिन पूर्व इस तरह का एक संदिग्ध मामला उनके संज्ञान में आया था, जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स (रांची) रेफर किया गया था।

इस बीच हजारीबाग के पुंगमिल में कोरोना पीड़ित रहे 75 वर्षीय व्यक्ति के ब्लैक फंगस से पीड़ित होने का मामला सामने आया है। हजारीबाग के उपमंडलीय अधिकारी विद्याभूषण ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: Black fungus cases in Koderma and Hazaribagh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे