बीजेपी में शामिल होने के बाद बाबूलाल मरांडी को दी जाएगी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी, ग्रांड एंट्री कराने के लिए पार्टी तैयारी में जुटी

By एस पी सिन्हा | Published: February 13, 2020 04:59 PM2020-02-13T16:59:33+5:302020-02-13T16:59:33+5:30

Jharkhand: 17 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बीजेपी में वापसी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में बीजेपी जुट गई है. मिलन समारोह के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया जाएगा.

Jharkhand: Babulal Marandi joining in BJP, responsibility will be Leader of Opposition | बीजेपी में शामिल होने के बाद बाबूलाल मरांडी को दी जाएगी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी, ग्रांड एंट्री कराने के लिए पार्टी तैयारी में जुटी

झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड विकास मोर्चा को बीजेपी में बिलय की तैयारी में जुटे झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में शामिल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष के रूप में तय माना जा रहा है. बीजेपी में नये प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिपक्ष के नेता के नाम तय करने को लेकर संगठन के अंदर चर्चा चल रही है.

झारखंड विकास मोर्चा को बीजेपी में बिलय की तैयारी में जुटे झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में शामिल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष के रूप में तय माना जा रहा है. बीजेपी में नये प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिपक्ष के नेता के नाम तय करने को लेकर संगठन के अंदर चर्चा चल रही है. 17 फरवरी के बाद किसी भी दिन इसका एलान हो सकता है. 

उधर, 17 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बीजेपी में वापसी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में बीजेपी जुट गई है. मिलन समारोह के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया जाएगा. बीजेपी ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं. 

कार्यक्रम की तैयारी और भीड़ को लेकर मंडल स्तर से रिपोर्ट मांगे गए हैं. मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं की सक्रियता सुनिश्चित करने को कहा गया है. इधर बाबूलाल मरांडी के कार्यकर्ता भी जोर लगा रहे है. वहीं, झाविमो के पुराने कार्यकर्ता गोलबंद हो रहे हैं. जिला स्तर पर बैठक हो रही है. मरांडी ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की तैयारी में जुटने को कहा है. 

राजधानी रांची में झाविमो के पुराने कार्यकर्ताओं की बैठक हुई़. इसमें मंडल स्तर पर पार्टी के लोगों को पहुंचने को कहा गया. 17 फरवरी को प्रभात तारा मैदान धुर्वा में बीजेपी और जेवीएम का भव्य मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा. समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य तौर पर शामिल होंगे. 

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जेपी नड्डा  झारखंड की धरती पर आ रहे हैं, जिससे पूरे प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. 

वहीं, सूचना के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष के लिए चार नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गये हैं. सांसद संजय सेठ, सुनील सिंह, राकेश प्रसाद और महामंत्री दीपक प्रकाश का नाम विचार के लिए भेजा गया है. इस बाबत केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के नेताओं को जानकारी देते हुए उनकी राय भी ली है. 

पिछले दिनों राज्य के सांसदों के साथ गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक हुई. इसमें संगठन में होने वाले फेरबदल पर सुझाव मांगे गये. नये प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिपक्ष के नेता को लेकर सांसदों के साथ चर्चा हुई़. 

मरांडी के पार्टी में शामिल होने के बाद की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की गई. इसबीच मरांडी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. लोगों को उम्मीद है कि  इससे बीजेपी की स्थिती और मजबूत होगी.

Web Title: Jharkhand: Babulal Marandi joining in BJP, responsibility will be Leader of Opposition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे