Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में सीएम योगी का चुनाव अभियान मंगलवार से, 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे को देंगे नई धार

By राजेंद्र कुमार | Published: November 4, 2024 09:03 PM2024-11-04T21:03:51+5:302024-11-04T21:05:16+5:30

Jharkhand Assembly Elections 2024: सीएम योगी के नजदीकी नेताओं के अनुसार, झारखंड में भी सीएम योगी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावों के में कहे गए नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’को फिर से दोहराएंगे।

Jharkhand Assembly Elections 2024: CM Yogi's election campaign in Jharkhand starts on Tuesday, will give a new edge to the slogan 'If we divide, we will be cut' | Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में सीएम योगी का चुनाव अभियान मंगलवार से, 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे को देंगे नई धार

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में सीएम योगी का चुनाव अभियान मंगलवार से, 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे को देंगे नई धार

Highlightsमंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड की तीन विधानसभाओं में हिंदुत्व के एजेंडे को उठाएंगेसीएम योगी की पहली जनसभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी के लिए होगी

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी सभाओं की शुरुआत हो चुकी है। अब मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड की तीन विधानसभाओं में हिंदुत्व के एजेंडे को उठाएंगे। सीएम योगी की पहली जनसभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी के लिए होगी। वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तीसरी जनसभा में सीएम योगी चार प्रत्याशियों के लिए एक साथ वोट मांगेंगे।

बंटेंगे तो कटेंगे को नई धार देंगे सीएम योगी
 
सीएम योगी के नजदीकी नेताओं के अनुसार, झारखंड में भी सीएम योगी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावों के में कहे गए नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’को फिर से दोहराएंगे। भाजपा इसी नारे पर हिंदू समाज को एकजुट करने में जुटी है। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने भी मथुरा की अपनी एक अखिल भारतीय बैठक के बाद योगी के इस नारे को अपना समर्थन दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस लाइन पर गत पांच अक्टूबर को महाऱाष्ट्र में कहा था कि बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे और बाद में दिवाली के एक कार्यक्रम में कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। यानी सीएम योगी का बंटेंगे तो कटेंगे का नारा भाजपा और संघ का नारा बन चुका है। ऐसे में अब सीएम योगी झारखंड के विधानसभा चुनाव में इस नारे को बुलंद आवाज में लगाकर आदिवासी समाज को भाजपा के पक्ष में एकजुट करने का प्रयास करेंगे।

सीएम योगी की पहली जनसभा कोडरमा में होगी

झारखंड में मुख्यमंत्री योगी की पहली जनसभा मंगलवार को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से भाजपा उम्मीदवार डॉ. नीरा यादव के पक्ष में सीएम योगी चंद्रावती स्कूल ग्राउंड, डोमचांच में वोट मांगेंगे, जबकि उनकी दूसरी जनसभा बरकागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के लिए होगी। भाजपा ने यहां से रोशन लाल चौधरी को टिकट दिया है। 

सीएम योगी की तीसरी जनसभा आम बागान ग्राउंड जमशेदपुर में होगी। यहां मुख्यमंत्री योगी जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, जमशेदपुर पश्चिमी से प्रत्याशी सरयू राय,  पोटका से उम्मीदवार मीरा मुंडा और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में वोट मांगकर कमल पर बटन दबाने की अपील करेंगे। इसके साथ ही अपनी हर जनसभा में सीएम योगी झारखंड के मुख्यमंत्री को भी निशाने पर लेंगे और मोदी सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र करेंगे।

Web Title: Jharkhand Assembly Elections 2024: CM Yogi's election campaign in Jharkhand starts on Tuesday, will give a new edge to the slogan 'If we divide, we will be cut'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे