झारखंड: दलमा वन में 14 बारूदी सुरंगें पाई गईं

By भाषा | Updated: August 9, 2021 17:38 IST2021-08-09T17:38:04+5:302021-08-09T17:38:04+5:30

Jharkhand: 14 landmines found in Dalma forest | झारखंड: दलमा वन में 14 बारूदी सुरंगें पाई गईं

झारखंड: दलमा वन में 14 बारूदी सुरंगें पाई गईं

जमशेदपुर, नौ अगस्त यहां दलमा वन में सुरक्षा बलों ने 14 बारूदी सुरंगें बरामद की हैं जो प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा बिछाई गई थीं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिला सशस्त्र पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कर्मियों ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया और विस्फोटक बरामद किये । प्रत्येक बारुदी सुरंग छह से आठ किलोग्राम वजन की थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम तमिल वनन ने कहा, “हमें सूचना मिली कि यहां से 25 किलोमीटर दूर दलमा वन में बारूदी सुरंगे बिछाई गई हैं। ईस्ट सिंहभूम जिले में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से बारूदी सुरंग बिछाई गयी थीं।”

एसएसपी ने कहा कि शनिवार को तलाशी अभियान चलाया गया था और बारूदी सुरंगे पाए जाने के बाद सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने उन्हें नष्ट कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: 14 landmines found in Dalma forest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे