राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षाः अभ्यर्थियों के एग्जाम सेंटर पर प्रवेश के दौरान उतरवाए कपड़े

By रामदीप मिश्रा | Published: July 15, 2018 01:59 PM2018-07-15T13:59:06+5:302018-07-15T13:59:06+5:30

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रविवार को आयोजित हो रही परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों की गहनता से चैकिंग की गई।

Jewellery and shoes and shirts taken off during frisking for Rajasthan Police Constable Recruitment exam | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षाः अभ्यर्थियों के एग्जाम सेंटर पर प्रवेश के दौरान उतरवाए कपड़े

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षाः अभ्यर्थियों के एग्जाम सेंटर पर प्रवेश के दौरान उतरवाए कपड़े

जयपुर, 13 जुलाईः राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा को लेकर प्रशासन कड़ा रुख अख्तियार किए हुए है। रविवार को राजस्थान के झंझुंनू जिले में परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले चैकिंग के दौरान अभ्यर्थियों की गहनता से तलाशी ली गई, ताकि नकल न हो सके। हालांकि इस दौरान पुलिस प्रशासन ने कई अभ्यर्थियों के कपड़े उतरवा दिए।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रविवार को आयोजित हो रही परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों की गहनता से चैकिंग की गई। इस दौरान झुंझुंनू के एक परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले कुछ अभ्यर्थियों को जूते, शर्ट और टीशर्ट भी उतरवाकर तलाशी ली गई। साथ ही साथ महिलाओं की ज्वैलरी भी उतरवा ली गई। प्रशासन के इस रवैये को लेकर अभ्यर्थी असहज महसूस कर रहे थे।


बता दें ये परीक्षा राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी (जयपुर) समते पूरे प्रदेश में आयोजिक की जा रही है। इस संबंध में जयपुर के सम्भागीय आयुक्त टी. रविकांत ने आदेश जारी कर कहा था जयपुर जिले में शनिवार 14 जुलाई और रविवार 15 जुलाई को होने वाली राजस्थान पुलिस कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा के मध्यनजर नकल को रोकने के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है। 

उन्होंने कानून व्यवस्था और लोक सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस आयुक्तालय, जयपुर क्षेत्र के 209 परीक्षा केन्द्रों तथा जयपुर ग्रामीण में 10 परीक्षा केन्द्रों पर दोनों दिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर अस्थाई प्रतिबंध लागू किया है। 

रविकांत ने बताया था कि इन 219 परीक्षा केन्द्रों पर 2जी, 3जी, 4जी डाटा (मोबाईल इंटरनेट), इंटरनेट सर्विसेज, एसएमएस/एमएमएस, वॉट्सएप, फेसबुक, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया सेवाएं (वॉयस कॉल्स और ब्रॉडबैंड इंटरनेट के अलावा) 14 और 15 जुलाई को बंद रहेंगी।

सम्भागीय आयुक्त ने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना और अवहेलना न करने के निर्देश दिए थे। आदेश में कहा गया था कि यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसके विरूद्ध सक्षम विधिक प्रावधानों के तहत अभियोग चलाया जा जाएगा।  

Web Title: Jewellery and shoes and shirts taken off during frisking for Rajasthan Police Constable Recruitment exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे