JEE Main 2023: आईआईटी-एनआईटी में दाखिले वालों के लिए अच्छी खबर, टॉप 20 पर्सेंटाइल वाले छात्रों को भी मिलेगा मौका-सूत्र

By भाषा | Published: January 11, 2023 07:49 AM2023-01-11T07:49:56+5:302023-01-11T07:59:09+5:30

गौरतलब है कि यह निर्णय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में दाखिला पाने के इच्छुक छात्रों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड को लेकर पात्रता मानदंड में ढील देने की निरंतर मांगों की पृष्ठभूमि में आया है।

JEE Main 2023 Good news for those enrolled in IIT-NIT students with top 20 percentile will also get a chance | JEE Main 2023: आईआईटी-एनआईटी में दाखिले वालों के लिए अच्छी खबर, टॉप 20 पर्सेंटाइल वाले छात्रों को भी मिलेगा मौका-सूत्र

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsआईआईटी-एनआईटी में दाखिले लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों ने यह बताया है कि प्रत्येक शिक्षा बोर्ड के शीर्ष 20 पर्सेंटाइल छात्र अब जेईई मेन परीक्षा देने के पात्र होंगे।ऐसे में बता दें कि जेईई-मेन के प्रथम संस्करण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 जनवरी को समाप्त होगा।

नई दिल्ली: प्रत्येक शिक्षा बोर्ड के शीर्ष 20 पर्सेंटाइल छात्र अब जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देने के पात्र होंगे, भले ही उन्होंने 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंक हासिल नहीं किए हों या नहीं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। 

जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा में बैठने के लिए कम से कम 75 फीसदी अंक की होती है जरूरत

आपको बता दें कि यह निर्णय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में दाखिला पाने के इच्छुक छात्रों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड को लेकर पात्रता मानदंड में ढील देने की निरंतर मांगों की पृष्ठभूमि में आया है। 

गौरतलब है कि जेईई-एडवांस्ड में बैठने के लिए संबंधित शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 75 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता होती है। 

सूत्रों के हावाले से क्या आई है खबर

मामले में एक सूत्र ने बताया, ‘‘20 पर्सेंटाइल मानदंड से उन उम्मीदवारों को मदद मिलेगी, जिन्होंने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कुल 75 प्रतिशत से कम अंक हासिल किए होंगे। विभिन्न राज्यों के बोर्ड में टॉप 20 पर्सेंटाइल उम्मीदवारों में से कई 75 प्रतिशत अंक या 350 से कम अंक लाते हैं। मंत्रालय ने फैसला किया है कि अगर कोई छात्र शीर्ष 20 पर्सेंटाइल में शामिल है, तो वह जेईई एडवांस्ड के पात्र है।’’ 

मालूम हो कि जेईई-मेन के प्रथम संस्करण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 जनवरी को समाप्त होगा। वहीं परीक्षा 24 से 31 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी। 
 

Web Title: JEE Main 2023 Good news for those enrolled in IIT-NIT students with top 20 percentile will also get a chance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे