JEE Advanced Result 2018: जेईई एडवांस्ड का परिणाम घोषित, पंचकुला के प्रणव गोयल ने किया टॉप, ऐसे चेक करें रिजल्ट

By धीरज पाल | Published: June 10, 2018 12:18 PM2018-06-10T12:18:52+5:302018-06-10T12:35:13+5:30

इंडियन इंस्ट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी  (IIT) ने आज जेईई एडवांस (JEE Advanced 2018) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। यह रिजल्ट आज करीब सुबह 10:30 बजे घोषित हुआ है। आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित इस साल जेईई एडवांस के एग्जाम में शामिल अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

JEE Advanced Result 2018: IIT Kanpur Declared JEE Advanced Result 2018 anchkula's Pranav Goyal tops on jeeadv.ac.in | JEE Advanced Result 2018: जेईई एडवांस्ड का परिणाम घोषित, पंचकुला के प्रणव गोयल ने किया टॉप, ऐसे चेक करें रिजल्ट

JEE Advanced Result 2018

नई दिल्ली, 10 जून: इंडियन इंस्ट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी  (IIT) ने आज जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2018) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। यह रिजल्ट आज करीब सुबह 10:30 बजे घोषित हुआ है। आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित इस साल जेईई एडवांस के एग्जाम में शामिल अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट  jeeadv.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। ताजा खबरों के मुताबिक इस साल जेईई एडवांस में पंचकुला रिजन के प्रणव गोयल ने 360 में से 337 नंबर प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। बता दें कि इस साल  JEE Advanced 2018 में लगभग 1.55 लाख अभ्यार्थी ने रजिस्टर्ड किया था। इनमे से लगभग 18,138 छात्र पास हुए हैं। इस साल आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस की परीक्षा 20 मई को आयोजित कराया था। 

इसके अलावा साहिल कोटा रिजन से साहिल जैन और दिल्ली रिजन से कैलाश गुप्ता ने क्रमश: सेकेंड और थर्ज रैंक हासिल किया है। वहीं मीनल परख फीमेल टॉपर हैं और उन्होंने देश भर में 6ठी रैंक हासिल की है। 

JEE Advanced 2018 के अभ्यार्थी ऐसे चेक करें रिजल्ट 

1. सबसे पहले अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट  jeeadv.ac.in पर क्लिक करें। 
2. इसके बाद छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम,  मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। 
3. सब्मिट लिंक पर क्लिक करें और कुछ देर बाद रिजल्ट और स्कोर कार्ड दिखेगा। 
4. स्कोर कार्ड को डाउनलोड करें क्योंकि यह JoSAA 2018 की काउंसलिग और एडमिशन के लिए जरूरी होगा।

English summary :
JEE Advanced 2018: Indian Institute of Technology (IIT) today announced results of JEE Advanced 2018. This result is announced today at 10:30 am. JEE Advanced conducted by IIT Kanpur this year. Students can check their result at jeeadv.ac.in official website of JEE Advanced Examination.


Web Title: JEE Advanced Result 2018: IIT Kanpur Declared JEE Advanced Result 2018 anchkula's Pranav Goyal tops on jeeadv.ac.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे