जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी को पाकिस्तान से धमकी, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का भाई बोला-भाजपा-संघ के लोगों के साथ उठना बैठना बंद करो 

By एस पी सिन्हा | Updated: December 7, 2020 14:39 IST2020-12-07T14:38:54+5:302020-12-07T14:39:52+5:30

बिहार में सत्ताधारी दल जदयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी को फोन पर धमकी मिली है. पटना के कोतवाली थाने में एमएलसी ने एफआईआर दर्ज करा दी है. 

jdu mlc ghulam rasool baliyavi threatened by chhota shakeel from pakistan bihar patna police | जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी को पाकिस्तान से धमकी, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का भाई बोला-भाजपा-संघ के लोगों के साथ उठना बैठना बंद करो 

रविवार को फोन करने वाले शख्स ने खुद को छोटा शकील का भाई बताते हुए उन्हें धमकी दी है. (file photo)

Highlightsपुलिस ने संदिग्ध नबंर की जांच शुरू कर दी है.कोतवाली थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि की है.

पटनाः बिहार में सत्तारूढ दल जदयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी को पाकिस्तान से फोन पर धमकी मिली है. बलियावी को लगातार उनके नंबर पर पाकिस्तान से फोन किया जा रहा था.

उन्होंने फोन पर धमकी मामले में पटना के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने संदिग्ध नबंर की जांच शुरू कर दी है. चुनाव के दौरान भी उन्हें कई बार फोन कॉल आए, लेकिन रविवार को फोन करने वाले शख्स ने खुद को छोटा शकील का भाई बताते हुए उन्हें धमकी दी है.

बलियावी की तरफ से पटना के कोतवाली थाने में जो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, उसमें उस नंबर की जानकारी भी दी गई है, जिससे उन्हें धमकी दी गई. जदयू विधान पार्षद को इसके पहले 17 नवंबर के दिन भी 13 अलग अलग नंबर से फोन कॉल आए थे और उन्हें धमकी दी गई थी. लेकिन रविवार को उन्हें जिस नंबर से फोन आया उस शख्स ने खुद को डॉन छोटा शकील का भाई बताते हुए धमकी दी.

बलियावी ने आरोप लगाया है कि जिस नंबर से धमकी दी गई है वो पाकिस्तान का है. साथ ही धमकी देने वाले ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का भाई बताया है. रसूल ने बताया कि धमकी देने वाले शख्स ने मुझसे कहा कि भाजपा और संघ के लोगों के साथ उठना बैठना बंद करो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो.

कोतवाली पुलिस के पास उन सारे नंबर की डिटेल मौजूद है जिनसे बलियावी को धमकी दी गई. हालांकि खुद गुलाम रसूल बलियावी ने इस मामले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, उक्त नंबर की जांच की जा रही है.

Web Title: jdu mlc ghulam rasool baliyavi threatened by chhota shakeel from pakistan bihar patna police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे