One Nation, One Election: बार-बार चुनाव में होने वाली फिजूल खर्ची पर भी रोक लगेगी?, राजीव रंजन प्रसाद ने कहा-देश हित में सही
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2024 13:50 IST2024-12-17T13:50:13+5:302024-12-17T13:50:27+5:30
Rajiv Ranjan Prasad: जनता दल (यूनाईटेड) ने मंगलवार को ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक को देश हित में करार दिया और कहा कि लोकसभा में इसे पेश किए जाने के दौरान कांग्रेस का रवैया बेहद ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ रहा। जद (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी पहले से ही इस विधेयक के समर्थन में रही है।

One Nation, One Election: बार-बार चुनाव में होने वाली फिजूल खर्ची पर भी रोक लगेगी?, राजीव रंजन प्रसाद ने कहा-देश हित में सही
One Nation, One Election: जनता दल (यूनाईटेड) ने मंगलवार को ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक को देश हित में करार दिया और कहा कि लोकसभा में इसे पेश किए जाने के दौरान कांग्रेस का रवैया बेहद ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ रहा। जद (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी पहले से ही इस विधेयक के समर्थन में रही है। उन्होंने कहा, ‘‘इस फैसले से लोकतंत्र में मजबूती आएगी एवं सरकार की योजनाओं और नीतियों में निरंतरता बनी रहेगी। साथ ही बार-बार चुनाव में होने वाली फिजूल खर्ची पर भी रोक लगेगी।’’ कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने के प्रावधान वाले ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024’ और उससे जुड़े ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024’ को पुर:स्थापित करने के लिए संसद के निचले सदन में रखा। प्रसाद ने कहा कि आजादी के बाद छठे दशक के उत्तरार्ध तक लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ होते थे लेकिन असमय राज्य सरकारों के पतन एवं विधानसभाओं के चुनाव की वजह से हर समय देश के किसी न किसी राज्य में चुनाव होने लगे। उन्होंने कहा, ‘‘अगर एक बार फिर से यह लागू होता है तो भारतीय लोकतंत्र की मजबूती और निर्वाचन तंत्र की निष्पक्षता को बनाए रखने में कारगर साबित होगा।’’
VIDEO | JD(U) leader Rajiv Ranjan Prasad (@RajivRanjanJDU) on 'One Nation, One Election Bill' says, "It is a historic step. After the independence in few decades, elections happened simultaneously. Now the situation is such that elections keep on happening at any point of time in… pic.twitter.com/lmeCpJ1jYd
— Press Trust of India (@PTI_News) December 17, 2024