राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी-रालोद के संयुक्त उम्मीदवार होंगे जयंत चौधरी, सपा ने की घोषणा

By मनाली रस्तोगी | Published: May 26, 2022 12:12 PM2022-05-26T12:12:20+5:302022-05-26T12:13:23+5:30

जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे। समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से गुरुवार को यह ट्वीट किया गया है। इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव संसद के उच्च सदन के लिए उनकी संभावित पसंद थीं।

Jayant Chaudhary declared joint candidate of Samajwadi Party-RLD for Rajya Sabha elections | राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी-रालोद के संयुक्त उम्मीदवार होंगे जयंत चौधरी, सपा ने की घोषणा

राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी-रालोद के संयुक्त उम्मीदवार होंगे जयंत चौधरी, सपा ने की घोषणा

Highlightsजयंत चौधरी राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी-रालोद के संयुक्त उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।बुधवार को प्रख्यात वकील और कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल ने सपा के समर्थन से राज्यसभा का नामांकन दाखिल किया।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहयोगी जयंत चौधरी को राज्यसभा के लिए पार्टी के तीसरे उम्मीदवार के रूप में चुनने का फैसला किया है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने गुरुवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, "श्री जयंत चौधरी जी समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।" इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल उत्तर प्रदेश में खाली हो रही 11 उच्च सदन सीटों में से एक के लिए आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकती हैं।

बताते चलें कि बुधवार को प्रख्यात वकील और कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल ने सपा के समर्थन से राज्यसभा का नामांकन दाखिल किया। सिब्बल ने सपा की ओर से नहीं बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने का फैसला किया है। यूपी से राज्यसभा की 11 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई थी। राज्य विधानसभा में ताकत के अनुसार सत्तारूढ़ भाजपा 7 उम्मीदवारों को आसानी से भेज सकती है जबकि सपा 3 उम्मीदवारों को राज्यसभा में भेज सकती है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी गठबंधन के 125 जबकि भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों के 273 सदस्य हैं। इन दोनों पार्टियों के पास 11वें उम्मीदवारों के लिए 14 अतिरिक्त वोट होंगे। भाजपा अपने 14 अतिरिक्त वोटों के आधार पर आठवें उम्मीदवार को उतारने की योजना बना रही है। यूपी से आरएस चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए 37 मतदाताओं की आवश्यकता है।

Web Title: Jayant Chaudhary declared joint candidate of Samajwadi Party-RLD for Rajya Sabha elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे