आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी की सुनामी, चंद्रबाबू नायडू कल देंगे सीएम पद से इस्तीफा

By रजनीश | Published: May 23, 2019 12:38 PM2019-05-23T12:38:55+5:302019-05-23T12:55:04+5:30

कुल 175 विधानसभा सीट वाले इस राज्य में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी 149 सीटों पर आगे है। जबकि चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगू देशम पार्टी 24 सीटों पर आगे चल रही है।

Jasmanmohan Reddy's YSR Congress massive rise, TDP chief Chandrababu Naidu defeat | आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी की सुनामी, चंद्रबाबू नायडू कल देंगे सीएम पद से इस्तीफा

टीडीपी ने आंध्र प्रदेश में 117 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था।

लोकसभा चुनाव 2019 के साथ ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी कराए गए थे। जिनके नतीजे 23 मई को आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों को देखें तो राज्य में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस को भारी बढ़त मिलती दिख रही है। अगर ये रुझान हकीकत में बदलते हैं तो मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की बुरी हार होगी और वाईएसआर कांग्रेस सरकार बनाने में सफल होगी।

चंद्रबाबू नायडू कुप्पम विधानसभा क्षेत्र से मैदान में थे। विपक्ष के नेता और वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी अपने परिवार के प्रभुत्व वाले क्षेत्र पुलिवेंदुला से चुनाव लड़े थे। यह उनका दूसरा विधानसभा चुनाव है।

कुल 175 विधानसभा सीट वाले इस राज्य में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी 149 सीटों पर आगे है। जबकि चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगू देशम पार्टी 24 सीटों पर आगे चल रही है। राज्‍य में 15वीं विधानसभा के गठन के लिए 11 अप्रैल को मतदान संपन्‍न हो गया था। 

चंद्रबाबू नायडू की सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने आंध्र प्रदेश में 117 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था। वहीं जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने 70 सीटों पर जीत दर्ज किया था। के चंद्रशेखर राव की पार्टी तेलंगाना राष्‍ट्र समिति (टीआरएस) ने 60 सीटें जीती थीं। कांग्रेस को 22 जबकि बीजेपी को केवल 9 सीटें मिली थीं। एन चंद्रबाबू नायडू यहां के मुख्‍यमंत्री हैं।

English summary :
Andhra Pradesh Legislative Assembly Election Result 2019: In AP Legislative elections were also held in along with the Lok Sabha Elections in 2019. Results will be declared on 23rd May. As per the initial trends, Y. S. Jaganmohan Reddy's party YSR Congress seems to be getting a big lead in the state. If these trends change comes true then Chief Minister N. Chandrababu Naidu will suffer a huge defeat and YSR Congress will be successful in forming a government in Andhra Pradesh.


Web Title: Jasmanmohan Reddy's YSR Congress massive rise, TDP chief Chandrababu Naidu defeat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे