संसदीय राजनीति में नरेंद्र मोदी जी से बहुत सीनियर हूं!, पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा-जब मुख्यमंत्री बने तब हम तीन बार निर्दलीय सांसद बन चुके थे...

By एस पी सिन्हा | Published: February 11, 2023 04:15 PM2023-02-11T16:15:35+5:302023-02-11T16:16:40+5:30

पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि कुछ लोग सलाह देते हैं कि प्रधानमंत्री पर टिप्पणी मत कीजिए। पता नहीं है, संसदीय राजनीति में हम नरेंद्र मोदी जी से बहुत सीनियर हैं!

jap chief pappu yadav says i am senior to pm narendra modi in parliamentary became cm he had become independent MP thrice | संसदीय राजनीति में नरेंद्र मोदी जी से बहुत सीनियर हूं!, पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा-जब मुख्यमंत्री बने तब हम तीन बार निर्दलीय सांसद बन चुके थे...

अडानी जैसे धनपशुओं के पास गिरवी रख लेता तो सीएम पीएम पद क्या है?

Highlightsवडनगर से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने का साहस नहीं कर पाए।हम 3 बार निर्दलीय लोकसभा एमपी और एक बार निर्दलीय विधायक बन चुके थे। अडानी जैसे धनपशुओं के पास गिरवी रख लेता तो सीएम पीएम पद क्या है?

पटनाः जन अधिकार पार्टी प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राजनीति के मामले में खुद को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीनियर बताया है। उनका दावा है कि वह पीएम मोदी से सीनियर पॉलिटिशियन हैं। जाप प्रमुख ने ट्वीट कर कहा है कि मोदी जी बिना चुनाव लड़े भाजपा के द्वारा जब मुख्यमंत्री बने तब हम 3 बार निर्दलीय सांसद बन चुके थे। 

पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि कुछ लोग सलाह देते हैं कि प्रधानमंत्री पर टिप्पणी मत कीजिए। उन्हें पता नहीं है, संसदीय राजनीति में हम नरेंद्र मोदी जी से बहुत सीनियर हैं! जब वह अपने गृह क्षेत्र वडनगर से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने का साहस नहीं कर पाए, तब हम 3 बार निर्दलीय लोकसभा एमपी और एक बार निर्दलीय विधायक बन चुके थे।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि नरेंद्र मोदी जी जैसे हमारे पास भाजपा जैसी धन्ना सेठों की पार्टी होती और उनकी तरह अपना ईमान अडानी जैसे धनपशुओं के पास गिरवी रख लेता तो सीएम पीएम पद क्या है? उन्होंने आगे लिखा है कि याद रखो मोदी जी बिना चुनाव लड़े भाजपा के द्वारा मुख्यमंत्री बने तब हम 3 बार निर्दलीय सांसद बन चुके थे।

अडानी के प्लेन में उड़ पीएम बने। बता दें कि पप्पू यादव ने पहली बार 1991 में लोकसभा चुनाव जीता। उसके बाद वे 1996,1999, 2004 और 2014 में बिहार के कई निर्वाचन क्षेत्रों से निर्दलीय व राजद उम्मीदवार के रूप में लोकसभा सांसद बने। वहीं 2019 के चुनाव में उनकी हार हो गई।

पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में पप्पू यादव और उनकी पार्टी की करारी हार हुई। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी वर्ष 1985 में ही भाजपा की सक्रिय राजनीति में शामिल हो गए। इसके बाद राष्ट्रीय राजनीति में उन्होंने बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां संभाली। लेकिन वर्ष 2001 में वे गुजरात के मुख्यमंत्री बनाए गए, तब से उनकी संसदीय राजनीति शुरू हुई।

Web Title: jap chief pappu yadav says i am senior to pm narendra modi in parliamentary became cm he had become independent MP thrice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे