जमशेदपुर: मतदान के बाद हुई हिंसक झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण, जुगसलाई में 18 मई तक धारा 144 लागू

By एस पी सिन्हा | Published: May 13, 2019 05:12 PM2019-05-13T17:12:41+5:302019-05-13T17:12:41+5:30

झारखंड जमशेदपुर(टाटा) लोकसभा चुनाव: 12 मई को जुगसलाई में सेंट जान स्कूल बूथ पर बोगस मतदान को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई. एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं

jamshedpur section 144 is enforced till 18th-may after fight in two groups lok sabah election 2019 | जमशेदपुर: मतदान के बाद हुई हिंसक झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण, जुगसलाई में 18 मई तक धारा 144 लागू

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपुलिस पर पत्थरबाजी और हमले कि घटना होने पर माहौल और तनावपूर्ण हो गया था. जिसे देखते हुए धारा 144 लागू किया गया है।पत्थरबाजी में एसडीओ समेत 13 जवान जख्मी हो गये हैं।

झारखंड में लौह नगरी के नाम से प्रसिद्ध जमशेदपुर(टाटा) के जुगसलाई में बवाल के बाद धारा 144 लगा दिया गया है. यह 18 मई तक लागू रहेगा. इस इलाके में करीब चार सौ जवानों को इलाके में तैनात किया गया है. अबतक सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जमशेदपुर जुगसलाई एमई स्कूल रोड हिल व्यू क्षेत्र में मतदान केंद्र में असामाजिक तत्व द्वारा गड़बड़ी करने के बाद इलाके में धारा 144 लगाया गया है. दरअसल, पुलिस पर पत्थरबाजी और हमले कि घटना होने पर माहौल और तनावपूर्ण हो गया था. जिसे देखते हुए एसडीओ चंदन कुमार ने धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है. बताया जा रहा कि 12 मई से 18 मई तक हिल व्यू क्षेत्र के आस पास वाले इलाके में धारा 144 यथावत रहेगी. सिटी एसपी के मुताबिक पत्थरबाजों में ज्यादातर बाहर के थे. चंद लोग ही स्थानीय मोहल्ले के थे. आज हुई पत्थरबाजी में एसडीओ समेत 13 जवान जख्मी हो गये. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले का सहारा लेना पडा.

जुगसलाई में सेंट जान स्कूल बूथ पर बोगस मतदान को लेकर दो गुटों में मारपीट

दरअसल, रविवार 12 मई को जुगसलाई में सेंट जान स्कूल बूथ पर बोगस मतदान को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई. बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों गुटों के लोगों को मौके से खदेड़ दिया. थोडी देर बाद एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं. बाद में स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा. 22 राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे गये. इसमें तीन युवकों को चोटें आईं. हालांकि पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए फिलहाल माहौल नियंत्रण में कर दिया है. इस दौरान असामाजिक तत्वों की ओर से की गई पत्थरबाजी में रैपिड एक्शन फोर्स के एक जवान समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घायलों को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल भेजा गया. मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों की वीडियोग्राफी की गई है. इससे आरोपियों की पहचान करके सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान कुछ उपद्रवियों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है.

पुलिस पर उपद्रवियों ने बरसाए पत्थर

बताया जा रहा है कि आज फिर से पुलिस के समझाने के बावजूद असामाजिक तत्व नहीं माने और मामला बढ़ता चला गया. इधर, घटना कि जानकारी मिलते ही सिटी एसपी, डीएसपी और अन्य पदाधिकारी घटनास्थल हिल व्यू एरिया पहुंचे, लेकिन पुलिस को देखते ही उपद्रवियों ने उन पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. उपद्रवियों द्वारा पत्थरबाजी होने पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया. हिल व्यू एरिया में उपद्रवियों को खदेडने के बाद पास के इलाके से पुलिस का विरोध शुरू हो गया और वहां से भी पत्थरबाजी की जाने लगी. पत्थरबाजों द्वारा जवानों पर मकान की छत से पत्थर, लोहे की रॉड और कांच फेंका जाने लगा. जिसके बाद पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े गए. 

इस मामले में एसएसपी अनूप बिरथर ने बताया है कि दो समुदाय में वोटिंग को लेकर विवाद हुआ है. जिसके बाद पुलिस पर पत्थरबाजी की गई है. इस घटना में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटनाक्रम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई है, जिसके आधार पर उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने एक दर्जन दो पहिया वाहनों को भी जब्त किया. फिलहाल स्थिती तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है. पुलिस और रैपिड एक्सन फोर्स का फ्लैग मार्च जारी है.

Web Title: jamshedpur section 144 is enforced till 18th-may after fight in two groups lok sabah election 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे