जम्मू कश्मीरः पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी, 4,763 प्रत्याशी मैदान में

By भाषा | Published: November 29, 2018 10:55 AM2018-11-29T10:55:32+5:302018-11-29T10:55:32+5:30

सरपंच सीटों के लिए 4,04,283 मतदाता वोट डालेंगे जबकि पंच सीटों के लिए 2,70295 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

Jammu Kashmir: Voting for fifth phase of Panchayat elections, 4,763 candidates in fray | जम्मू कश्मीरः पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी, 4,763 प्रत्याशी मैदान में

जम्मू कश्मीरः पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी, 4,763 प्रत्याशी मैदान में

श्रीनगर, 29 नवंबरः जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए 2,500 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को कश्मीर संभाग के 769 मतदान केंद्रों और जम्मू संभाग के 1,743 केंद्रों समेत कुल 2,512 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ हुआ।

उन्होंने बताया कि कश्मीर संभाग के 755 मतदान केंद्रों और जम्मू संभाग के 93 मतदान केंद्रों समेत कुल 848 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इस चरण में 118 सरपंच और 1,046 पंच निर्विरोध चुने गए हैं, जबकि 309 सरपंच पदों और 1,534 पंच पदों के लिए कुल 4,763 उम्मीदवार मैदान में हैं।

सरपंच सीटों के लिए 4,04,283 मतदाता वोट डालेंगे जबकि पंच सीटों के लिए 2,70295 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

चुनाव का पहला चरण 17 नवंबर को हुआ था जिसमें 74.1 फीसदी मतदान हुआ था। 20 नवंबर को हुए दूसरे चरण के चुनाव में 71.1 फीसदी मतदान हुआ था। तीसरे चरण में 75.2 फीसदी मतदान जबकि चौथे चरण में 71.3 फीसदी मतदान हुआ था।

Web Title: Jammu Kashmir: Voting for fifth phase of Panchayat elections, 4,763 candidates in fray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे